जल, जंगल, जमीन की राज्य सत्ता कर रही लूट
बलिया : लोक स्वातं˜य संगठन (पीयूसीएल) जिला इकाई की शनिवार को कैम्प कार्यालय इंदिरा मार्केट में हुई बैठक में जल, जंगल, जमीन की राज्य सत्ता द्वारा की जा रही लूट व काले कानून पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि संगठन इन मुद्दों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर 22 अगस्त को 11 बजे से 1 बजे दिन तक दो घंटे का प्रतीकात्मक धरना देगा। बैठक में लोक नायक जयप्रकाश नारायण की जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम की चर्चा की गई। बताया गया कि 10 अक्टूबर को होने वाले इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के कुलपति विभूति नारायण राय, 'गुडि़या' संस्था के संस्थापक अजीत सिंह, पूर्वाचल के महान चिंतक डा.पीएन सिंह, जेएनयू नई दिल्ली के विजिटिंग प्रोफेसर डा.केदार नाथ सिंह के आने की सहमति मिल चुकी है। बैठक में तहसील इकाई के गठन के बारे में चर्चा की गई। सदस्यों से 22 अगस्त को धरने में अधिकाधिक संख्या में जन सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया। बैठक में डा.अखिलेश सिन्हा, रणजीत सिंह, राकेश आनंद, जेपी सिंह, इमाम हुसैन, संजय सिंह, ज्योति स्वरूप पांडेय, प्रकाश नारायण सिंह, संतोष कुमार यादव, हरेंद्र सिंह, शैलेश धुसिया, डा.हरिमोहन सिंह, अरुण सिंह आदि उपस्थित रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।