राजीव राय फिर बने सपा के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता
बलिया: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव राय को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने फिर से पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता पद पर बहाली दे दी है। बताते चलें कि सपा के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता पद पर रहते हुए बीते विधानसभा चुनाव के दौरान श्री राय ने सपा को सत्तासीन कराने में अहम भूमिका निभाई थी। पूर्वाचल में कैंप कर श्री राय ने पार्टी का प्रचार किया और उसे विजयश्री दिलाने में जी-जान से मेहनत की। बाद में कुछ गलतफहमियों के चलते इन्हें इन पदों से वंचित कर दिया गया था। सपा सुप्रीमो ने इसे संज्ञान में लेते हुए उन्हें फिर से पार्टी का राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता पद पर नियुक्त कर दिया है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।