Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 दिन में तैयार होंगे 814 पंचायत भवन

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 21 Apr 2022 11:04 PM (IST)

    जागरण संवाददाता वाराणसी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 100 दिन में ग्राम सचिवालयों के संचालन क

    Hero Image
    100 दिन में तैयार होंगे 814 पंचायत भवन

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 100 दिन में ग्राम सचिवालयों के संचालन की घोषणा के बाद जिला पंचायत राज विभाग में हलचल तेज हो गई है। मौजूदा समय में जनपद में कुल 940 ग्राम पंचायतों में 193 स्थानों पर सचिवालयों का संचालन किया जा रहा है। जिले में 488 भवन पहले से निर्मित हैं जबकि 264 नए हुए पूर्ण हो चुके हैं। वहीं 62 का काम जारी है। अभी प्लास्टर स्तर पर 11, छत स्तर पर 30 व कुर्सी स्तर पर 21 पंचायत भवनों का निर्माण चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    126 स्थानों पर जमीन की तलाश--

    जनपद में अभी भी 126 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण अधर में लटका है। इसकी वजह जमीन उपलब्ध नहीं होना है। जिला पंचायत राज विभाग जमीन की तलाश कर रहा है।

    --

    पंचायत भवनों के निर्माण के साथ ग्राम सचिवालयों के संचालन को लेकर कार्य प्रगति पर है। लगातार क्षेत्र भ्रमण कर निरीक्षण किया जा रहा है। सचिव व प्रधानों को समय से काम पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया है।--गुलाब सिंह, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी।

    --

    10.94 लाख खर्च, अधूरा छोड़ दिया पंचायत भवन

    नगरा : एक ही छत के नीचे ग्रामीणों को सभी सरकारी विभागों की सेवाएं उपलब्ध कराने की अपनी मंशा को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री ने 100 दिनों में सभी ग्राम सचिवालयों को पूरी तरह चालू करने और उनमें आनलाइन उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इससे इतर नगरा ब्लाक के अधिकारी सचिवालय के निर्माण में धन की बंदरबांट करने में जुटे हुए हैं। इसका प्रमाण पडरी ग्राम पंचायत का आधा अधूरा पंचायत भवन है। मार्च 2021 में इसका निर्माण शुरू किया गया था। आज भी भवन अधूरा है। दीवारें खड़ी कर तत्कालीन सचिव व प्रशासक की मिलीभगत से 10.94 लाख आहरण कर लिया गया है। अपनी गर्दन फंसती देख सचिव ने आनन फानन में अपना स्थानांतरण अन्य ब्लाक में करा लिया है।

    -----

    पडरी के पंचायत भवन के निर्माण हेतु प्रयास किया जा रहा है। बहुत शीघ्र ही निर्माण पूरा हो जाएगा। स्थानांतरित तत्कालीन सचिव को पत्र जारी किया गया है।

    --प्रमोद कुमार सिंह, एडीओ पंचायत, नगरा।