Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JNC university: JNCU में स्टूडेंट की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य, सीसीटीवी और बायोमेट्रिक होगी निगरानी

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 12:51 PM (IST)

    जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया ने संबद्ध कॉलेजों में छात्रों की 75% उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। कम उपस्थिति वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी। निगरानी के लिए सीसीटीवी और बायोमेट्रिक मशीनें लगाने के निर्देश दिए गए हैं। यह कदम छात्रों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है जिससे पठन-पाठन सुचारू रूप से चल सके।

    Hero Image
    जेएनसीयू में अब 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय ने छात्रों की कक्षाओं में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कड़ा कदम उठाया है। विवि प्रशासन ने संबद्ध 138 महाविद्यालयों को निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि अब किसी भी छात्र की कक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा गया है कि जिन छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होगी, उन्हें सेमेस्टर परीक्षा का फॉर्म भरने और परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह नियम सभी महाविद्यालयों और विश्वविद्यालय परिसर में कड़ाई से लागू होगी।

    निगरानी के लिए विवि ने सभी महाविद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे और बायोमेट्रिक मशीन लगाने का निर्देश दिया गया है।

    इसके साथ ही नोटिस को कालेजों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने और विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि हर विद्यार्थी समय रहते अवगत हो सके।

    छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने पर जोर

    अक्सर ऐसा देखा जाता है कि छात्र दाखिला लेने के बाद नियमित रूप से कक्षा में नहीं आते हैं। ऐसे में पठन-पाठन का कार्य प्रभावित होता है। छात्रों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए विवि ने यह कदम उठाया है।

    विवि परिसर में भी इस व्यवस्था के क्रियान्वयन के लिए तैयारी तेज कर दी गई है। परिसर में सभी भवनों को सीसीटीवी कैमरे से जोड़ दिया गया है।

    महाविद्यालय में छात्रों की उपस्थिति के लिए पिछले वर्ष ही चार बायोमेट्रिक मशीनें लगाई गई थीं। सीसीटीवी कैमरे पहले से ही लगाए गये है। निर्देशों के सफल क्रियान्वयन के लिए महाविद्यालय में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। -प्रो. दयालानंद राय, प्राचार्य, टीडी कालेज, बलिया।