Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निक्षय पोर्टल पर अब आयुष चिकित्सक भी देंगे टीबी मरीजों की सूचना

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jun 2022 06:45 PM (IST)

    जागरण संवाददाता बलिया राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अब निजी एवं सरकारी क्षेत्रों के

    Hero Image
    निक्षय पोर्टल पर अब आयुष चिकित्सक भी देंगे टीबी मरीजों की सूचना

    जागरण संवाददाता, बलिया : राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अब निजी एवं सरकारी क्षेत्रों के आयुष (आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, यूनानी) चिकित्सकों को भी टीबी मरीजों की सूचना निक्षय पोर्टल पर देनी होगी। इस संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डा. वेदव्रत सिंह ने पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नीरज कुमार पांडेय ने इसके लिए सभी को निर्देश जारी कर दिया है। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. आनन्द कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री ने देश से क्षय उन्मूलन का संकल्प वर्ष 2025 तय कर रखा है। इसलिए कार्यक्रम में नए बदलाव किए गए हैं। संभावित क्षय रोगियों को जांच के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर संदर्भित करने एवं रोगी में क्षय रोग की पुष्टि होने पर निजी क्षेत्र के आयुष चिकित्सक को प्रति मरीज 500 रुपये की धनराशि सीधे उनके खाते में भेजी जाएगी। रोगियों को निश्शुल्क दवा भी विभाग की ओर से दी जाती है। इसके अलावा मरीज को इलाज के दौरान प्रतिमाह 500 रुपये सीधे बैंक खाते में भेजे जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें