Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दलित बस्ती में आग से 50 झोपड़ियां राख

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 11 May 2019 08:15 PM (IST)

    क्षेत्र के रामगढ़ गांव के दलित बस्ती में शनिवार को लगी आग से करीब 50 घर जलकर राख हो गया। इस आगलगी में नगदी समेती गृहस्थी का सभी समान जलकर राख हो गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    दलित बस्ती में आग से 50 झोपड़ियां राख

    जागरण संवाददाता भरौली बलिया : क्षेत्र के रामगढ़ गांव के दलित बस्ती में शनिवार को लगी आग से करीब 50 घर जलकर राख हो गए। इस अगलगी में नगदी सहित गृहस्थी के सभी सामान जलकर राख हो गए।

    दोपहर बाद दलित बस्ती की रहने वाली उमा के घर से उठी आग देखते ही देखते पूरी बस्ती को आगोश में ले लिया। इस घटना में अनिल की भैंस भी जल गई। हवा के रुख के साथ बढ़ती आग की लपटों को देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगलगी की घटना में सुनीता, विजय शंकर, परदेसी, प्रभु, नरसिंह, रतन, बलिराम, पिटू, बीना, अंजनी, रामबचन, सुमित, सतनारायण तथा मुन्ना के अलावा अन्य लोगों की तकरीबन 50 झोपड़ियां व घर जलकर खाक हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने पीड़ित परिवारों को तत्काल भोजन और रहने का प्रबंध कराने का आदेश दिया। पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने भी पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर सांत्वना दिया। इस मौके पर सूर्यदेव राय, भोला बाबा, सोनू राय, संतोष राय, रामबचन राम, गुड्डू राम, हरेंद्र यादव, बब्बन पासवान आदि मौजूद थे।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप