दलित बस्ती में आग से 50 झोपड़ियां राख
क्षेत्र के रामगढ़ गांव के दलित बस्ती में शनिवार को लगी आग से करीब 50 घर जलकर राख हो गया। इस आगलगी में नगदी समेती गृहस्थी का सभी समान जलकर राख हो गया। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता भरौली बलिया : क्षेत्र के रामगढ़ गांव के दलित बस्ती में शनिवार को लगी आग से करीब 50 घर जलकर राख हो गए। इस अगलगी में नगदी सहित गृहस्थी के सभी सामान जलकर राख हो गए।
दोपहर बाद दलित बस्ती की रहने वाली उमा के घर से उठी आग देखते ही देखते पूरी बस्ती को आगोश में ले लिया। इस घटना में अनिल की भैंस भी जल गई। हवा के रुख के साथ बढ़ती आग की लपटों को देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगलगी की घटना में सुनीता, विजय शंकर, परदेसी, प्रभु, नरसिंह, रतन, बलिराम, पिटू, बीना, अंजनी, रामबचन, सुमित, सतनारायण तथा मुन्ना के अलावा अन्य लोगों की तकरीबन 50 झोपड़ियां व घर जलकर खाक हो गए।
घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने पीड़ित परिवारों को तत्काल भोजन और रहने का प्रबंध कराने का आदेश दिया। पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने भी पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर सांत्वना दिया। इस मौके पर सूर्यदेव राय, भोला बाबा, सोनू राय, संतोष राय, रामबचन राम, गुड्डू राम, हरेंद्र यादव, बब्बन पासवान आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।