कला क्षेत्र में रोजगार के व्यापक अवसर
बलिया : कला के क्षेत्र में रोजगार के व्यापक अवसर हैं। इसमें अभिरुचि रखने वाले बच्चे फाइन आर्ट के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखार प्रगति के शिखर पर पहुंच सकते हैं।
यह बातें प्रधानाचार्य जीजीआइसी दुलेश्वरी राय ने कहीं। वह राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ के निर्देशन में मंगलवार को जीजीआइसी में आयोजित ग्रीष्म कालीन चित्रकला कार्यशाला का मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ करने के बाद कार्यशाला को संबोधित कर रही थीं। श्रीमती राय ने बलिया में कार्यशाला के लिए अकादमी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के संयोजक कला अध्यापक डा.इफ्तखार खां ने बताया कि प्रशिक्षण सुबह सात से दस बजे तक प्रतिदिन चलेगा। यह 30 दिवसीय प्रशिक्षण 26 जून तक चलने के बाद राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ की ओर से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्रशिक्षण में अकादमी के निर्देशानुसार दो आयु वर्गो 10 से 17 वर्ष व 18 से 25 वर्ष तक आयु के छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती हैं। प्रशिक्षण के बाद तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी लगाई जाएगी। ग्रीष्म कालीन चित्रकला कार्यशाला में बच्चों को ड्राइंग व स्केच, पोट्रेट, डिजाइन, पेंटिंग, वाटर कलर, आयल कलर, इलस्ट्रेशन, लैंडस्केप, पोस्टर, डिजाइन, टेक्स टाइल डिजाइन, कम्पोजिशन आदि का कार्टिज पेपर, हैडमेड पेपर व कैनवास पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। डा.खां ने बताया कि प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा जिसमें जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट के इरशाद अहमद अंसारी, बीएचयू के हरिशंकर प्रसाद, कला शिक्षिका श्वेता पांडेय, आकाश शर्मा, नूरूल हक आदि प्रशिक्षण में सहयोग करेगे। इस मौके पर टीडी कालेज के डा.बृजेश सिंह, इमरान, मसीउल्लाह, विवेकानंद सिंह, आकाश तिवारी, अनस, अर्पिता श्रीवास्तव, नाहिद, खुशी, अमन, कैफ आदि शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।