चंद्रवार में देश-विदेश के भक्तों का अनूठा संगम
...और पढ़ें

रसड़ा (बलिया) : स्वामी शिवनारायण जी महाराज की तपोभूमि आदिधाम चंद्रवार में हुए देश-विदेश के भक्तों के संगम ने भारतीय संस्कृति के मूल्यों को और मजबूती दी।
रसड़ा से लगभग 8 किमी दूर चंद्रवार धाम में रविवार को आयोजित गुरु ग्रंथ जयंती समारोह में हजारों की संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने सहभागिता की। मुख्य अतिथि एसडीएम अनिल कुमार मिश्रा व क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर सिंह के प्रतिनिधि रमेश सिंह को विश्व महंत आचार्य बाबा सरजू दास ने गुरु ग्रंथ भेंट कर आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर एसडीएम श्री मिश्र ने कहा कि भारतीय परंपरा को स्वस्थ्य दिशा देने में संत-महात्माओं का विशेष स्थान है जिन्होंने मानवता का संदेश दिया तथा देश व दुनिया में प्रेम, करुणा व भाईचारा के साथ जीवन निर्वहन की शैली अपनाने पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि रमेश सिंह ने कहा कि यह स्थान अति महत्वपूर्ण है जहां विश्व विख्यात संत ने जन्म लिया। समारोह में विदेशी भक्तों की मौजूदगी कार्यक्रम में चार चांद लगा रही थी। भजन से पूरा वातावरण गूंजता रहा। कार्यक्रम के संयोजक सुखराम व अनोखे लाल ने अतिथियों का अभिवादन किया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।