Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खून की गुणवत्ता पर प्रश्न चिह्न

    By Edited By:
    Updated: Thu, 15 Sep 2011 06:44 PM (IST)

    बलिया: जिला अस्पताल में संचालित हो रहा ब्लड बैंक सेंटर पूरी तरह से मानक के विपरीत चल रहा है। ब्लड बैंक के लिए निर्धारित नियमों व मानकों का शायद ही यहां अनुपालन किया जाता है। ऐसे में जिला अस्पताल के मरीजों से लेकर पूरे जनपद से आने वाले जरूरतमंदों को यहां से दिये जाने वाले खून की क्वालिटी कितनी शुद्ध है यह बताना काफी कठिन है। गौर करें तो ब्लड बैंक में लोगों से लिए जाने वाले खून के रखरखाव में भी काफी गड़बड़ी की जा रही है। हालांकि इसके लिए जिम्मेदार यहां के प्रभारी ही बताये जाते हैं। मौजूदा स्थिति को लें तो ब्लड बैंक के प्रभारी का समायोजन लेबल चार में होने से वह यहां से चले गये जबकि इसमें तैनात चिकित्सक ट्रेनिंग के लिए लखनऊ गये हैं। अब चार्ज में रहने वाले चिकित्सक अतिरिक्त कार्यभार में यहां का काम कितनी बारीकी से संभालेंगे वह स्वयं समझा जा सकता है। बताना लाजिमी है कि ब्लड बैंक की पूरी तरह से जांच करने का जिम्मा ड्रग इंस्पेक्टर के पास होता है जबकि यहां जांच शासन के सख्त निर्देश पर या फिर उच्चाधिकारियों के आगमन के पूर्व ही की जाती है। जांच भी महज खानापूर्ति के लिए ही होती है। अभी कुछ दिन पहले जनपद में प्रमुख सचिव के दौरे के दिन ही ड्रग इंस्पेक्टर संदीप चौधरी ने ब्लड बैंक की जांच की। जांच में सारे मानक ही विपरीत मिले। साफ-सफाई से लेकर मशीनों तक की स्थिति गड़बड़ थी। मानक की बात करें तो यहां कीड़े-मकोड़ों से बचाव के लिए पेस्ट कंट्रोल की व्यवस्था होनी चाहिये। विद्युत टेम्परेचर को कंट्रोल करने के लिए आटोमेटिक जेरनेटर भी जरूरी है। कर्मियों को शरीर पर एप्रन व हाथों में ग्लब्स पहन कर ही काम करना चाहिये जबकि ड्रग इंस्पेक्टर की जांच में एक भी मानक का पालन यहां होता नहीं दिखा। यही नहीं सारी मशीनरी भी तकनीकी गड़बड़ियों से कबाड़ की तरह पड़ी हुए है। ऐसे में विद्युत गड़बड़ी होने पर फ्रिज में स्टोर कर रखे गये खून की क्वालिटी किस हद तक सुरक्षित रहेगी यह सोचनीय है। सूत्रों की मानें तो यहां से जनपद के कई नर्सिग होमों को खून सप्लाई किया जाता है। ऐसे में मरीज को चढ़ाया जाने वाला खून कितना सुरक्षित है यह बताना मुश्किल है। हालांकि ड्रग इंस्पेक्टर ने जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी है देखना यह है कि कार्रवाई क्या होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यवस्था में शीघ्र होगा सुधार: सीएमएस

    इस बाबत सीएमएस डॉ.पीएन नाडर ने कहा कि व्यवस्थाओं में सुधार के लिए शासन को अवगत कराया गया है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि व्यवस्था में जल्द ही सुधार कर लिया जाएगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner