Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में गरजा बुलडोजर… मच गई अफरातफरी, शराबी ने पालिका कर्मी को जड़ा थप्पड़ तो सन्न रह गए अधिकारी!

    Updated: Fri, 13 Dec 2024 07:19 PM (IST)

    बलिया में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। शहर में अतिक्रमण हटवाने के दौरान हनुमानगढ़ी मंदिर के पास नशे में धुत एक व्यक्ति ने कर्मचारी की पिटाई कर दी। इस बीच अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। नगर पालिका की टीम ने 25 अतिक्रमणकारियों पर 38 हजार 500 रुपये अर्थदंड वसूला गया। शहर को जाम से मुक्त कराने की कवायद पिछले पांच दिनों से जारी है।

    Hero Image
    बलिया: शहर के गुलाबदेवी डिग्री कालेज के पास अतिक्रमण हटाता नगर पालिका का जेसीबी। जागरण

    जागरण संवाददाता, बलिया। जिले भर निकायों में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। शहर में अतिक्रमण हटवाने के दौरान हनुमानगढ़ी मंदिर के पास नशे में धुत एक व्यक्ति ने कर्मचारी की पिटाई कर दी। इस बीच अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर पालिका की टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा। इस बीच 25 अतिक्रमणकारियों पर 38 हजार 500 रुपये अर्थदंड वसूला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर को जाम से मुक्त कराने की कवायद से जिला प्रशासन और नगर पालिका के संयुक्त प्रयास से पिछले पांच दिनों से जारी अतिक्रमण हटाओ अभियान शुक्रवार को एलआईसी कार्यालय से शनिचरी मंदिर तक चलाया गया।

    नालियों पर हुए अवैध पक्के निर्माण और सीढ़ियों को तोड़ा

    नायब तहसीलदार प्रदीप यादव और ईओ सुभाष कुमार के नेतृत्व में नपा का बुलडोजर ने नालियों पर हुए अवैध पक्के निर्माण और सीढ़ियों को तोड़ा। बालेश्वर मंदिर तिराहे पर लगी गुमटियों को और अस्थाई दुकान का भी अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान सड़क पर बिक्री के लिए रखे गिट्टी बालू संचालकों पर टीम ने चार- चार हजार रुपए अर्थदंड लगाकर 24 घंटे में गिट्टी- बालू हटाने का निर्देश दिया। 

    गुलाब देवी डिग्री कॉलेज के पास नगर पालिका कर्मचारी द्वारा लगाई गई रिहायशी झोपड़ी भी हटा दिया गया। दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि अपने निजी भूमि पर ही दुकान लगाकर व्यापार करें। दुकानदारों से अपने दुकान के सामने नो पार्किंग का नोटिस लगाने और वाहनों को सड़क से कम से कम दो मीटर छोड़ कर ही खड़ा करने की अपील की गई। 

    हनुमानगढ़ी मंदिर के पास बाइक सवार युवक नगर पालिका के ट्रैक्टर चालक भीम चौधरी से भिड़ गया। नपा कर्मी ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। इस मौके पर लेखपाल विवेक सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अहमद नदीम, राजस्व निरीक्षक अभिषेक सिंह, भारत भूषण मिश्र आदि थे।

    नगरा में हटाया अतिक्रमण, बाजार में मची रही अफरा- तफरी

    नगर पंचायत नगरा के अधिशासी अधिकारी त्रिभुवन मिश्रा व प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। दुर्गा चौक से लेकर सिकंदरपुर मार्ग के काली माता मंदिर तक नगर क्षेत्र की सड़क पर अतिक्रमण हटाया गया। इस बीच दुकानदारों व बाजार में अफरा-तफरी मची रही। 

    नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश व उच्चाधिकारियों के निर्देश के अनुपालन में अतिक्रमण हटवाया जा रहा है। बताया कि पूर्व में अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी। 

    लाउडस्पीकर द्वारा पूरे नगर पंचायत में इसकी घोषणा की गई थी कि सड़क पर अपना सामान न रखें, क्योंकि इससे पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मौके पर उप निरीक्षक समरेंद्र मिश्रा, राजेश कुमार सिंह, राकेश सिंह, टैक्स लिपिक रविश कुमार आदि थे।