Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अन्ना तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं'

    By Edited By:
    Updated: Thu, 17 Nov 2011 02:14 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    बलिया: जन लोकपाल कानून बनाने की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर मंगलवार को बेमियादी अनशन प्रारंभ करने वाले प्रख्यात समाजसेवी अन्ना हजारे को भरपूर सहयोग देने का एलान बागी धरती के सपूतों ने किया है। उनके समर्थन में माले लाल सेना की प्रदेश प्रभारी अंजू राजभर कलेक्ट्रेट परिसर में जहां 24 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठीं वहीं भ्रष्टाचार उन्मूलन अभियान से जुड़े लोगों ने धरना देते हुए संकल्प लिया कि 'अन्ना हजारे संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ है'।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूख हड़ताल स्थल पर आयोजित सभा में प्रदेश प्रभारी अंजू राजभर ने कहा कि पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे के नेतृत्व में नागरिक समाज द्वारा प्रस्तावित जन लोकपाल विधेयक की समर्थक है जिसे उन्होंने प्रधानमंत्री को सौंपी है। इसके साथ ही माले ऐसी संयुक्त समिति गठित करने की पक्षधर है जिसके आधे सदस्य नागरिक समाज से हों। संयुक्त समिति को जन लोकपाल विधेयक की प्रत्येक धारा पर सरकार की आपत्तियों पर चर्चा करने की छूट देने चाहिये। माले के महासचिव कन्हैया शाही ने कहा कि लोकपाल विधेयक के अंतर्गत राजनेताओं, नौकरशाहों व न्यायपालिका को भी लाया जाना चाहिये। इसके साथ ही लोकपाल को बिना किसी अनुमति के जांच का अधिकार प्राप्त होना चाहिये। मगर केंद्र सरकार इस विधेयक में न्यायपालिका को शामिल नहीं करना चाहती और ऐसा लोकपाल नियुक्त करना चाहती है जिसके पास भ्रष्टाचार से लड़ने को किसी भी तरह का अधिकार न हो। ऐसे विधेयक से भ्रष्टाचार पर कतई अंकुश नहीं लग सकता। उन्होंने जोर देकर कहा कि भ्रष्टाचार साम्राज्यवादी, पूंजीवादी व सामंती व्यवस्था की ही देन है जिसे जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए सख्त कानून बनना चाहिये। सभा को लाल सेना की जिला प्रभारी श्रीमती दुर्गावती राजभर, श्रीराम भारती, अक्षय कुमार पासवान, राम प्रवेश पासवान, अर्जुन पांडेय, जमाल अंसारी आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता मुन्ना रज्जाक ने की तथा संचालन वशिष्ठ कश्यप ने किया। इसी क्रम में भ्रष्टाचार उन्मूलन अभियान से जुड़े लोगों ने भी कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि जन लोकपाल विधेयक को पारित कराने के लिए निर्णायक संघर्ष छेड़ा जाएगा। इस मौके पर आम जन का आह्वान किया गया कि इस मसले पर समाजसेवी अन्ना हजारे का भरपूर साथ दें। सभा को रजनीश कुमार राय, तेज नारायण, प्रदीप सिंह, रामेंद्र द्विवेदी, अजय तिवारी, जमाल अंसारी, मनोज त्रिपाठी आदि ने संबोधित किया।

    जन लोकपाल विधेयक लागू करना समय की मांग

    बलिया: प्रख्यात समाजसेवी अन्ना हजारे को पूर्ण समर्थन देते हुए जनपद के प्रबुद्ध वर्ग ने कहा है कि जन लोकपाल विधेयक को लागू करना समय की पुरजोर मांग है और इसके बिना भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मंशा कतई पूरी नहीं होने वाली वह भी भारत जैसे लोकतांत्रिक राष्ट्र में।

    समाजशास्त्री प्रो.वीके वैद्या ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ किसी पार्टी स्तर पर नहीं बल्कि जन सामान्य के स्तर से काम होना चाहिये। ऐसे में जन लोकपाल विधेयक को हर हाल में पारित करना होगा। उन्होंने कहा कि इसकी प्रासंगिकता इसलिए भी है क्योंकि जनता अब जागृत हो चुकी है और भ्रष्टाचार के विरुद्ध हर स्तर से आवाज उठने लगी है।

    पीजी कालेज दूबेछपरा में भूगोल विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा.गणेश कुमार पाठक ने कहा कि जब तक जन लोकपाल विधेयक लागू नहीं किया जायेगा तब तक भ्रष्टाचार को रोकना मुश्किल होगा। श्री पाठक ने कहा कि इसे पारित कराने के लिए जन-जन का समर्थन मिलना चाहिये। साथ ही इसके क्रियान्वयन के लिए भी सार्थक पहल होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि नियमन में जनता की भी राय ली जानी चाहिये और इसका क्रियान्वयन राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि स्थानीय स्तर पर भी होना चाहिये।

    डा.अखिलेश राय ने कहा कि लोकतांत्रिक राष्ट्र में जन लोकपाल विधेयक को लागू किया जाना बेहद जरूरी है। तभी भ्रष्टाचार का खात्मा हो सकेगा। आवश्यकता इसे लागू कर भ्रष्टाचार में डूबे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे के समर्थन में अगर जनपद स्तर पर कार्यकर्ता तैयार करने की जरूरत पड़ी तो इस अभियान में मैं खुद को अगली कतार में रखूंगा।

    महाविद्यालय बांसडीह में रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन विभाग के डॉ.फिरोज खां ने कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित लोकपाल विधेयक में लोकपाल को स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू करने या आम जनता से भ्रष्टाचार पर शिकायतें हासिल करने की कोई शक्ति नहीं दी गयी है। प्रस्तावित विधेयक के मुताबिक आम जनता लोकसभा अध्यक्ष या राज्यसभा के सभापति को शिकायत करेगी और सिर्फ उनके द्वारा अग्रसारित शिकायतों की ही लोकपाल जांच करेगा। इससे भ्रष्टाचार पर कतई अंकुश नहीं लग पाएगा। उन्होंने कहा कि जन लोकपाल विधेयक को लागू कराने के लिए अन्ना हजारे को पूर्ण सहयोग दिया जायेगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर