Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bahraich News: नेपाली हाथियों के हमले में पांच महिलाएं घायल, घटना से जंगलवर्ती गांवों में दहशत

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Fri, 21 Oct 2022 05:25 PM (IST)

    Elephants Attack in Bahraich बहराइच में कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ग्राम पंचायत धर्मापुर के पास हाथियों ने रेलवे स्टेशन जा रही महिलाओं पर हमला कर दिया। हमले में पांच महिलाएं घायल हो गईं। इस पर ग्रामीणों ने गोला दागकर हाथ‍ियों को खदेड़ा।

    Hero Image
    Elephants Attack in Bahraich: नेपाली हाथ‍ियों से बहराइच में गांव वाले परेशान।

    बहराइच, जागरण संवाददाता। Elephants Attack in Bahraich कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग से सटे गांवों में नेपाली हाथियों का उत्पात जारी है। शुक्रवार को ग्राम पंचायत धर्मापुर के पास हाथियों ने रेलवे स्टेशन जा रही महिलाओं पर हमला कर दिया। महिलाओं ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान पांच महिलाएं घायल हो गईं। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी। डीएफओ ने मौके पर वनकर्मियों की टीम भेजा और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाली हाथ‍ियों से गांव वाले परेशान 

    कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग से सटे गांवों की ओर नेपाली हाथियों का झुंड आ गया है, जो फसलों एवं आवासों को नुकसान पहुंचाने के साथ जान को भी जोखिम में डाल रहा है। हाथियों के उत्पात से ग्रामीण लगातार परेशान हैं। कहीं हाथियों का झुंड फसलों को रौंदता है तो कहीं ग्रामीण इनका निशाना बन जाते हैं। पिछले एक सप्ताह से हाथी फसलों पर कहर ढा रहे थे।

    अचानक जंगल से न‍िकलकर क‍िया हमला 

    शुक्रवार को राहगीरों को निशाना बनाया। धर्मापुर ग्राम पंचायत की रहने वाली रीतू, रामावती, मुन्नी, ज्योति व बाटी गांव से मुर्तिहा रेलवे स्टेशन जा रही थी। जैसे ही वह मुर्तिहा के पास पहुंची, अचानक जंगल से निकले हाथियों ने दौड़ा लिया। जान बचाने के लिए महिलाएं शोर मचाते हुए भागने लगी।

    हाथ‍ियों को गोला दागकर भगाया

    चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। हाथियों के हमले में महिलाएं घायल हो गईं। एकत्रित ग्रामीणों ने हांका लगाया और गोला दागा। इसके बाद हाथियों का झुंड जंगल में भाग गया। घटना की जानकारी पर वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई। सभी को इलाज के लिए निजी चिकित्सक के पास भर्ती कराया।

    पीड़‍ितों को हर संभव मदद दी जाएगी 

    हाथियों के हमले में घायलों का इलाज कराया गया है। जांच कराकर पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी। हाथियों की निगरानी के लिए वन कर्मियों की टीम लगाई गई है।    -आकाशदीप बधावन, प्रभागीय वनाधिकारी