चारा मशीन के पट्टे में फंसकर महिला की मौत
बाल व दुपट्टा फंसने से हुई घटना जांच कर रही पुलिस।

संसू, इकौना(श्रावस्ती) : इकौना के बरईपुर में शुक्रवार की सुबह ट्रैक्टर चलाकर चारा मशीन पर से मवेशियों के लिए चारा काटते समय महिला का बाल व दुपट्टा मशीन के पट्टे में फंस गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बरईपुर गांव में सुबह संगीता सिंह चौहान, पति गोपाल चौहान के साथ ट्रैक्टर से चारा मशीन चलाकर मवेशियों के लिए चारा तैयार कर रही थी। इसी दौरान महिला का बाल व दुपट्टा मशीन के पट्टे में फंस गया। मशीन की चपेट में आकर महिला के सिर के बाल मांसपेशियों समेत अलग हो गए। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। हर कोई घटना के बारे जानकर स्तब्ध था। इकौना थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।
मां के आंचल से दूर हुईं बेटियां
मृतका के तीन पुत्रियां मधु सात वर्ष, महिमा पांच वर्ष, मिशु तीन वर्ष का रो-रो कर बुरा हाल है। अचानक हुई इस दुर्घटना से मासूम बच्चियों के सिर से मां के आंचल का साया सदा के लिए हट गया है। तीनों बेटियां व पति रो-रोकर बेहाल हैं।
गांव में मातम का माहौल
इस दर्दनाक घटना की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। रोंगटे खड़े कर देने वाले इस हादसे को देख सभी की आंखें नम हो गईं। गांव के बाहर घर बनाकर निवास कर रहे गोपाल चौहान व बच्चों की हवा में तैर रही दर्दनाक चीखें सुन मौजूद लोग भी गमगीन हो गए। मां की मौत से बिलख रहे बच्चों को शांत करने में बेहाल पिता को ढांढस बंधाते पड़ोसी खुद अपने आंसू नहीं रोक पाए। हृदय विदारक घटना से आहत गांव के घरों के चूल्हे पूरे दिन ठंडे पड़े रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।