मां की गोद से बच्चे को उठा ले गया भेड़िया, घर के बरामदे में दूध पिलाते समय अचानक किया था हमला
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के फखरपुर इलाके में एक दर्दनाक घटना घटी। रसूलपुर बरेटा गांव में सोमवार सुबह एक भेड़िया तीन साल के बच्चे को उसकी मां की गोद ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बहराइच। फखरपुर इलाके के रसूलपुर बरेटा गांव में सोमवार भोर करीब चार बजे मां की गोद से तीन वर्षीय बच्चे को भेड़िया खींच ले गया। जब तक मां शोर मचाते हुए पीछा करती। तब तक भेड़िया मां की आंखों से ओझल हो गया।
सूचना मिलने पर वन विभाग और स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चे की तलाश शुरू। आठ घंटे बाद बच्चे का क्षत विक्षत शव लगभग 500 मीटर की दूरी पर बरामद किया गया। घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है।
इलाके के रसूलपुर बरेटा गांव निवासी ननकई अपने दो बच्चों के साथ घर पर रहती हैं। सोमवार भोर में ननकई बरामदे में अपने तीन साल के बेटे अंशू को दूध पिला रही थीं, तभी अचानक एक भेड़िया हमला कर बच्चे को मां की गोद से खींच कर भाग निकला।
मां ने शोर मचाते हुए भेड़िया का पीछा किया, लेकिन करीब सौ मीटर तक पीछा करने के बाद घने कोहरे के कारण वह ओझल हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस और वन विभाग को दी।
जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे डीएफओ रामसिंह यादव व रेंजर ओंकार यादव वनकर्मियों की टीम के साथ सर्च अभियान चलाया। लगभग आठ घंटे बाद बच्चे का क्षत विक्षत शव बरामद किया गया।
प्रधान प्रतिनिधि रियाज ने बताया घटना के बाद से इलाके में रहने वाले ग्रामीण दहशतजदा हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।