Updated: Fri, 12 Sep 2025 06:08 PM (IST)
बहराइच के बौंडी इलाके में एक दर्दनाक घटना में एक भेड़िया बहोरवा गांव में मां की गोद से तीन महीने की बच्ची को खींच ले गया। बच्ची का क्षत-विक्षत शव बाद में खेत में मिला। इस घटना से गांव में दहशत फैल गई है। वन विभाग की टीम ने इलाके का दौरा किया और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए साथ ही आस-पास के ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा।
जागरण संवाददाता, बहराइच। बौंडी इलाके के बहोरवा गांव में शुक्रवार की भोर मां की गोद में सो रही तीन माह की मासूम बच्ची को भेड़िया खींचकर भाग गया। शोर मचाने पर एकत्रित हुए ग्रामीण व परिवारजन जब तक भेड़िया का पीछा करते, तब तक वह अंधेरे में गायब हो गया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सुबह बच्ची का सिर गन्ने के खेत में पाया गया। उसका हाथ-पैर व धड़ गायब था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, दो अन्य स्थानों पर हुए हमले में भी चार लोग घायल हुए हैं। इससे पहले मंगलवार को भी भेडियां ने एक बच्ची को शिकार बनाया था।
बौंडी इलाके के बहोरवा गांव निवासी राजश्री अपने तीन माह की बच्ची संध्या के साथ मच्छरदानी के अंदर सो रही थी। शुक्रवार भोर वहां पहुंचा भेड़िया बच्ची को जबड़े में दबोचकर गन्ने के खेत की ओर भाग गया। राजश्री से जैसे बच्ची दूर हुई तो उसने कुत्ता समझकर भेड़िए को भगाने की कोशिश की, लेकिन भेड़िया बच्ची को लेकर भागने लगा।
बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास में सो रही मां व पिता जाग गए। शोर मचाने पर गांव के लोग भी पहुंच गए और लाठी-डंडा लेकर बाहर दौड़े, लेकिन तब तक भेड़िया आंखों से ओझल हो गया। दूसरे दिन भोर सुबह खेत से बच्ची के कपड़े, हाथ का दूधिया ब्रेसलेट और सिर मिला।
इसकी सूचना मिलते ही बौंडी थाने के प्रभारी एसओ डीपी सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिपं सदस्य जितेंद्र कुमार सिंह तरंगी व ग्राम प्रधान, महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने परिवार को ढाढस बंधाया। विधायक ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कहते हुए अधिकारियों को सुरक्षा के दृष्टिगत प्रभावी कदम उठाए जाने के निर्देश दिए।
वहीं दूसरी तरफ फखरपुर ब्लाक के अनुरागपुरवा गांव निवासी राजरानी व उनके पांच माह के बच्चे पर हमला कर दोनों घायल हो गए। भौरीसत्तनपुरवा गांव निवासी फूलमती व बभनपुरवा गांव निवासी शिवप्यारी पर भी भेड़िए ने हमला कर दिया। उन्हें इलाज के मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्य वन संरक्षक ने किया दौरा
भेड़ियों के बढ़ते हमलों को देखते हुए मध्य क्षेत्र लखनऊ की मुख्य वन संरक्षक रेणू सिंह ने दौरा किया। वन विभाग को निर्देश दिया कि ग्रामीणों को जागरूक कर बचाव के इंतजाम किए जाएं। रात में गश्त बढ़ाएं, जिससे भेड़िए और अन्य जंगली जानवरों के हमलों को रोका जा सके।
भेड़िए की तलाश के लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। टीमें लगातार कांबिंग कर रही है। ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
- रामसिंह यादव, डीएफओ बहराइच
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।