Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्ची के मुंह को दबोचकर 50 मीटर घसीट ले गया भेड़िया, मां और दादी ने भि‍ड़कर बचाई जान

    Updated: Wed, 17 Dec 2025 09:03 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक भेड़िया ने एक बच्ची पर हमला कर दिया और उसे 50 मीटर तक घसीट ले गया। बच्ची की मां और दाद ...और पढ़ें

    Hero Image

     

     

     

    संवाद सूत्र, कैसरगंज (बहराइच)। गुल्लइनपुरवा गांव में घर के आंगन में मां व दादी के साथ बैठी दो वर्षीय बालिका पर भेड़िया ने हमला कर दिया। 50 मीटर तक भेड़िया बच्ची को घसीट ले गया। तभी मौजूद मां व दादी ने हिम्मत दिखाते हुए लाठी-डंडे से भेड़िया पर हमला करते हुए शोर मचाया। दौड़े ग्रामीणों को देख भेड़िया बच्ची को छोड़कर भाग गया। बच्ची को सीएचसी से मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर किया गया। वहीं, एक बालक पर भी हमला किया, लेकिन ग्रामीणों के होने के चलते वह दबोच नहीं सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    कैसरगंज रेंज के ग्राम पंचायत गोडहिया नंबर दो के मजरा गुल्लइनपुरवा निवासी पवन कुमार की दो वर्षीय बेटी आंचल बुधवार की शाम अपनी मां व दादी के साथ आंगन में बैठी हुई थी। बताया जाता है कि भेड़िया दबे पांव आया और बच्ची पर अचानक हमला कर दिया। वह उसे दबोच कर भागने लगा।

    बच्ची को ले जाता देख मौजूद उसकी मां व दादी ने साहस दिखाते हुए लाठी डंडे से उस पर हमला करने लगे। शोर मचाने लगे तो आसपास के लोग दौड़ पड़े। भेड़िया बच्ची को छोड़कर भाग गया बच्ची के चेहरे को जख्मी कर दिया। पीड़िता को परिवारजन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज में भर्ती कराया। वहीं, कुछ लालापुरवा गांव निवासी विनोद का तीन वर्षीय पुत्र आकाश अपनी मां के साथ अलाव ताप रहा था।

    इसी दौरान भेड़िया पहुंचकर हमला कर दिया। जैकेट व स्वेटर पहने होने के चलते वह बालक को दबोच नहीं सका। ग्रामीणों के हांका लगाने पर वह भाग गया। डीएफओ बहराइच रामसिंह यादव ने बताया कि हमले की सूचना मिली है। वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है।


    24 घंटे में तीसरा हमला

    कैसरगंज रेंज में वन विभाग द्वारा छठे भेड़िया के मारने के बाद उनके कुनबे के सदस्य और हमलावर हो गए है। 24 घंटे के अंदर तीसरा हमला किया है। परिवारजन के हिम्मत दिखाने से दोनों की जान बची हुई है।