Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगातार लोकेशन बदल रहा दरिंदा… 5 लोगों को बनाया निशाना, दहशत में गांव वालों ने कुत्ते को ही दबोचा

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 12:00 PM (IST)

    बहराइच के कैसरगंज रेंज में तीन दिन बाद फिर भेड़िये ने हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया। इस बार भेड़िये ने हमला करने का स्थान बदल दिया है। बढ़ते हमले के बीच ड्रोन कैमरे में दो भेड़िये की लोकेशन कैद हो गई। वन विभाग की टीमें लगातार कांबिंग कर रही हैं और जल्द ही भेड़िये को पकड़ने का दावा कर रही है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

    Hero Image
    बिसवां गांव में भेड़ियां कई निगरानी करते ग्रामीण. जागरण

    जागरण संवाददाता, बहराइच। कैसरगंज रेंज में तीन दिन बाद फिर से भेड़िये ने हमला कर महिला समेत पांच लोगों को घायल कर दिया। इस बार भेड़िये ने हमला करने का स्थान बदल दिया है। 

    बढ़ते हमले के बीच ड्रोन कैमरे में दो भेड़िये की लोकेशन कैद हो गई। लोकेशन कैद होने के बाद टीमों ने कांबिंग तेज कर दी है। विभाग का दावा है कि जल्द ही भेड़िये को पकड़ लिया जाएगा।

    कैसरगंज रेंज के मझारा ताैकली गांव में चल रहा भेड़िया का हमला बीते तीन दिन से बंद था। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली थी। मंगलवार की देर रात मंझारा तौकली से करीब सात किलोमीटर दूर स्थित सरायजगना गांव में हमला बोल दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव निवासी 50 वर्षीय आयशा रात करीब नौ बजे अपने घर से बाहर किसी काम से निकल रही थी कि अचानक भेड़िये ने हमला बोल दिया। शोर मचाते ही वह भाग गया। कुछ ही देर बाद फर्मिदा बानो अपने चार वर्षीय बच्चे के साथ मोबाइल देख रही थी। 

    भेड़िये ने बच्चे पर हमला कर दिया, लेकिन मां ने बच्चे को तेजी से पकड़कर शोर मचाया तो वह बच्चे को खींच नहीं पाया। इसके बाद घर के बाहर लेटे मन्नान पर भेड़िये ने हमला कर दिया। चिरीमारनपुरवा गांव निवासी बड़का पर हमला कर दिया। 

    शोर मचाने पर वह भाग गया। कोनिया गांव में घास छील रही हरदेई पर हमला बोल दिया। इसके बाद सरायजगना गांव में दो मवेशियों को अपना निवाला बनाया। वाचर ननकऊ के बिस्तर को भी भेड़िया अपने जबड़े में दबोच कर भागा। 

    ग्रामीणों ने दौड़ाया, लेकिन खेत में पानी भरा होने के कारण उसे पकड़ नहीं सके। वन विभाग की टीम को भी सफलता नहीं मिली। ग्रामीण दहशतजदा हैं।

    ड्रोन कैमरे में कैद हुई लोकेशन

    मझारा तौकली के बभननपुरवा और नरेशपुरवा के आसपास दो भेड़ियों की लोकेशन वन विभाग के ड्रोन कैमरे में कैद हुई है। विभाग के मुताबिक, इनमें एक नर और एक मादा है। आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग ने कवायद तेज कर दी है।

    ड्रोन कैमरे में दो भेड़िये की लोकेशन कैद हुई है। टीमें पकड़ने के लिए लगाई गई है। भेड़िया लगातार अपना लोकेशन बदल रहा है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

    -ओंकारनाथ यादव, रेंजर कैसरगंज

    भेड़िया समझकर ग्रामीणों ने कुत्ते को दबोचा

    वहीं, भेड़िए के खौफ से परेशान ग्रामीणों ने स्वयं भी अब मोर्चा संभाल लिया है। बुधवार को ग्रामीणों ने एक खेत में घेराबंदी कर भेड़िये की शक्ल में दिखने वाले कुत्ते को पकड़ लिया। जानकारी के बाद जब मौके पर वन विभाग के अधिकारी टीम के साथ पहुंचे तो उन्होंने पकड़े गए जानवर को कुत्ता बताया। फिलहाल वन विभाग की टीम भी इलाके में कांबिंग कर रही है।