Bahraich News: एक बार फिर भेड़िए के खौफ से दहशत में ग्रामीण, बालिका समेत 12 की हो चुकी मौत
बहराइच में घाघरा के किनारे बसे इलाकों में भेड़ियों का आतंक फिर से शुरू हो गया है। कैसरगंज में एक पांच साल की बच्ची को भेड़िया उठा ले गया जिसका शव बाद में गन्ने के खेत में मिला। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है लोग अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। वन विभाग लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है।

जागरण संवाददाता, बहराइच। घाघरा के कछार से सटे इलाके में करीब दो महीने बाद फिर से भेड़िए का आतंक शुरू हो गया है। हमले का तरीका एक ही है, बस इस बार स्थान बदल गया है। महसी के बाद अब कैसरगंज में भेड़िए का हमला शुरू हुआ है।
मंगलवार शाम बहन के साथ खाना खा रही बालिका को भेड़िया उठा ले गया, जिसका शव गन्ने के खेत मेंं क्षत-विक्षत बरामद हुआ था। 11 माह के भीतर भेड़िए के हमले में बालिका समेत 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
कैसरगंज इलाके के परागपुरवा गांव में मंगलवार की रात पांच वर्षीय ज्योति अपनी बड़ी बहन पायल के साथ घर के बाहर खाना खा रही थी। तभी भेड़िया आया और अपने जबड़े में बालिका को दबोच ले गया।
बुधवार की सुबह गन्ने के खेत में उसका क्षत-विक्षत शव मिला। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए और उन्हें घरों में कैद करने के लिए विवश नजर आए।
उनके मन में एक बार फिर भेड़िए की दहशत कायम हो गई, जिसने महसी इलाके में एक-एक कर 11 लोगों को अपना शिकार बनाया था। शाम ढलते ही ग्रामीण लाठी-डंडे के साथ ही बाहर निकल रहे हैं।
डीएफओ बहराइच रामजी सिंह यादव ने बताया कि ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए एनाउंसमेंट, पोस्टर व घर-घर पहुंचकर घर के बाहर न सोने की अपील की जा रही है। साथ ही बच्चों को अकेले घर के बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है।
भेड़िए के हमलों पर एक नजर
- 10 मार्च 2025 को हरदी थाना के मिश्रन पुरवा की तीन वर्षीय सायरा को भेड़िया उठा ले गया। जिसका अब तक पता नहीं चल सका।
- 23 मार्च 2024 को नयापुरवा के डेढ़ वर्षीय छोटू को भेड़िए ने अपना निवाला बनाया।
- 17 जुलाई 2024 को मक्कापुरवा के एक वर्षीय अख्तर रजा को मौत के घाट उतार दिया।
- 27 जुलाई 2024 को नकवा की दो वर्षीय मासूम प्रतिभा भेड़िए का शिकार बनी।
- 03 अगस्त 2024 को कोलैला के आठ वर्षीय किशन को भेड़िया उठा ले गए, गन्ने के खेत में क्षत-विक्षत शव मिला।
- 18 अगस्त 2024 को सिंगिया नसीरपुर निवासी चार वर्षीय मासूम संध्या को मौत के घाट उतार दिया।
- 22 अगस्त को भटौली की पांच वर्षीय खुशबू को उठा ले गया और अपना निवाला बना लिया।
- 25 अगस्त 2024 को हरदी थाना के कुम्हारनपुरवा निवासी 45 वर्षीय रीता देवी भेड़िए का शिकार बनी।
- 26 अगस्त 2024 को खैरीघाट थाना के दीवान पुरवा में सजन के पांच वर्षीय बेटे अयांश को भेड़िए ने अपना शिकार बनाया।
- ये आंकड़े तो मात्र बानगी हैं। इसके अलावा भेड़िए ने न जाने कितने मवेशियों को अपना शिकार बनाया है, लेकिन जनहानि होने के बाद शासन-प्रशासन भेड़िए के हमलों को लेकर गंभीर हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।