Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कड़ी मेहनत के बाद PCS अफसर बनकर जब गांव लौटी युवती, वहां मौजूद गांव वालों ने...

    Updated: Mon, 29 Jan 2024 06:20 PM (IST)

    PCS Success Story 2024 वहीं इस दौरान समारोह की अध्यक्षता केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष उम्मेद सिंह जैन ने की। संचालन बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गंगाधर मिश्र ने किया। समारोह में सुनिष्ठा के साथ-साथ उनके पिता कुंवर विजयंत सिंह उनके चाचा कुंवर विपुल प्रताप सिंह को प्रमुख ने प्रतीक चिह्न व भगवान श्रीराम मंदिर की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।

    Hero Image
    PCS अफसर बनकर जब गांव लौटी युवती

    संसू, कैसरगंज (बहराइच) : पीसीएस की परीक्षा में 16वां स्थान प्राप्त करने वाली सुनिष्ठा सिंह को सोमवार को ब्लाक प्रमुख की ओर से आयोजित समारोह में प्रतीक चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

    समारोह की अध्यक्षता केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष उम्मेद सिंह जैन ने की। संचालन बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गंगाधर मिश्र ने किया। समारोह में सुनिष्ठा के साथ-साथ उनके पिता कुंवर विजयंत सिंह, उनके चाचा कुंवर विपुल प्रताप सिंह को प्रमुख ने प्रतीक चिह्न व भगवान श्रीराम मंदिर की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रमुख ने कहा कि सुनिष्ठा ने कैसरगंज ही नहीं बल्कि प्रदेश में भी परचम लहराया है। उनकी इस सफलता से हम सभी गौरवान्वित हैं। इस मौके पर बुद्धिसागर गुप्त, भगवानदास, ओमप्रकाश, शिवाजी, विश्वपाल, कौशलेंद्र चौधरी, रिजवान, अशोक कुमार, शिव सहाय, बद्री बाबा मौजूद रहे।