UP Police Transfer: बहराइच में 10 चौकी प्रभारियों समेत 14 दारोगा का ट्रांसफर, हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर
UP Police Transfer कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए एसपी ने 14 दारोगा समेत 16 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है इनमें दस पुलिस चौकी प्रभारी एवं दो मुख्य आरक्षी शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने पयागपुर थाने की मल्लावा पुलिस चौकी प्रभारी रहे अमरनाथ मिश्र को नानपारा कोतवाली की गुरगुट्टा पुलिस चौकी का प्रभार दिया है।
जागरण संवाददाता, बहराइच: कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए एसपी ने 14 दारोगा समेत 16 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है, इनमें दस पुलिस चौकी प्रभारी एवं दो मुख्य आरक्षी शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने पयागपुर थाने की मल्लावा पुलिस चौकी प्रभारी रहे अमरनाथ मिश्र को नानपारा कोतवाली की गुरगुट्टा पुलिस चौकी का प्रभार दिया है। गुरगुट्टा चौकी प्रभारी शैलेंद्र कुमार सोनकर को मुर्तिहा कोतवाली का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया है।
शशिप्रताप सिंह को बनाया गया वरिष्ठ उपनिरीक्षक
हरदी थाने के महसी चौकी प्रभारी अयोध्या सिंह को मल्लावा का प्रभारी बनाया गया है। रामगांव थाने के हाईवे पुलिस चौकी प्रभारी शशिप्रताप सिंह को विशेश्वरगंज थाने का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें: देवर-भाभी में था अवैध संबंध, राज खुलने पर दोनों भाइयों ने उठाया खौफनाक कदम
सुजौली थाने में तैनात उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार को रामगांव थाने की हाईवे पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। देहात कोतवाली की चित्तौरा पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कुमार को रुपईडीहा थाने की शिवपुर मोहरनियां चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। मोतीपुर थाने की बलई गांव पुलिस चौकी प्रभारी विपिन कुमार सिंह को चित्तौरा पुलिस चौकी का प्रभार दिया है।
दरगाह थाने की सालारगंज पुलिस चौकी प्रभारी नितिन उपाध्याय को नानपारा पुलिस चौकी प्रभारी बनाया गया है। मुर्तिहा कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक मदन लाल को सालारगंज चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। विशेश्वरगंज से विकास कुमार वर्मा देहात कोतवाली की तिकोनी बाग पुलिस चौकी प्रभारी बनाया गया है। तिकोनीबाग पुलिस चौकी प्रभारी हरीश सिंह को कैसरगंज थाने का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया है।
इसे भी पढ़ें: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराकर बस पलटी, 34 यात्री घायल; नौ की हालत गंभीर
दरगाह थाने की गल्ला मंडी पुलिस चौकी प्रभारी जगन्नाथ यादव को मोतीपुर थाने के दौलतपुर पुलिस चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। रुपईडीहा थाने की सीतापुर गांव पुलिस चौकी प्रभारी शिवम कुमार कनौजिया को गल्ला मंडी पुलिस चौकी प्रभारी का दायित्व दिया गया है। नवाबगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक कन्हैया दीक्षित को रिसिया मोड़ पुलिस चौकी प्रभारी बनाया गया है।
यूपी डायल 112 में तैनात हेड कांस्टेबल राजू गुप्त को विशेश्वरगंज थाना कार्यालय भेजा गया है। हेड कांस्टेबल मुलायम यादव को यूपी डायल 112 भेजा गया है। मुर्तिहा कोतवाली में तैनात रहे हेड कांस्टेबल राममिलन यादव को यूपी डायल 112 में किया तबादला निरस्त कर लाइन हाजिर कर दिया गया हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।