Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bahraich News: जिले में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे दो अस्पताल सील, चार को भेजा गया नोटिस

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 05:41 AM (IST)

    बहराइच में स्वास्थ्य विभाग ने बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे दो निजी अस्पतालों को सील कर दिया है। तीन अन्य अस्पतालों और एक पैथोलॉजी को नोटिस जारी किया गया है। डिप्टी सीएमओ डॉ. अनुराग वर्मा ने बताया कि नोटिस के बावजूद रजिस्ट्रेशन न कराने पर यह कार्रवाई की गई। शहर में बिना पंजीकरण के चल रहे अस्पतालों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।

    Hero Image
    बिना रजिस्ट्रेशन संचालित दो अस्पताल सील। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, बहराइच। शहर में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित दो निजी अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया है। इसके अलावा तीन अस्पताल व एक पैथाेलाजी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जवाब न मिलने पर सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर व ग्रामीण इलाके में बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल व पैथाेलाजी खुल गए हैं। यह सभी मरीजों का शोषण कर रहे हैं। इसको देखते हुए शहर के नानपारा बाईपास मार्ग स्थित मेदांता अस्पताल व एसआरएम को नोटिस जारी किया गया था।

    डिप्टी सीएमओ डॉ. अनुराग वर्मा ने बताया कि नोटिस के बावजूद दोनों अस्पताल संचालकों ने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नोटिस का जवाब न मिलने पर सोमवार को सीएमओ डॉ. एसके शर्मा के निर्देश पर दोनों अस्पताल को सील कर दिया गया है।

    बीएम हास्पिटल, बंजारी मोड़ में संचालित मेट्रो हास्पिटल, सिफा हास्पिटल व केडीसी के निकट संचालित अमन पैथाेलाजी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

    इससे बिना रजिस्ट्रेशन संचालित अस्पताल मालिकों में हड़कंप मच गया है। डिप्टी सीएमओ के मुताबिक निरंतर अभियान शहर क्षेत्र में चलेगा।