Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवादित राइस मिल पर कब्जे को लेकर दो पक्ष भिड़े

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jun 2022 11:23 PM (IST)

    श्रावस्ती सोनवा क्षेत्र के चंद्रखा बुजुर्ग गांव में स्थित आरके राइस मिल पर कब्जे को लेकर दो पक्षो ...और पढ़ें

    Hero Image
    विवादित राइस मिल पर कब्जे को लेकर दो पक्ष भिड़े

    श्रावस्ती : सोनवा क्षेत्र के चंद्रखा बुजुर्ग गांव में स्थित आरके राइस मिल पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ। एक-दूसरे पर मारपीट पर आमादा हो गए। पुलिस ने मामले को शांत कराया। दोनों पक्ष पर शांतिभंग की कार्रवाई करते एसडीएम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहराइच जिले के मुहम्मदनगर निवासी रोहित कुमार 11 वर्ष से सोनवा क्षेत्र के चंद्रखा बुजुर्ग में स्थित आरके राइस मिल चला रहे थे। इनका एक राइस मिल बहराइच में है। इस पर रोहित ने चार करोड़ 16 लाख रुपये का कर्ज लिया था। इसकी अदायगी न होने पर बैंक ने रोहित की प्रापर्टी को नीलाम कर दिया था और बैंक में जमानत कर्ता के तौर पर चंद्रखा बुजुर्ग में स्थिति आरके राइस मिल को बैंक ने बहराइच जिला के ब्राह्मणीपुरा निवासी आलोक गोयल के नाम नीलाम कर दिया था। रोहित गलत नीलामी बताकर न्यायालय चले गए और उन्होंने नीलाम आरके राइस मिल से अपना कब्जा नहीं छोड़ा। शुक्रवार को आलोक गोयल विवादित राइस मिल पर अपना कब्जा करने की कोशिश करने लगे तो दोनों पक्ष में विवाद होने लगा। सूचना पुलिस को दी गई। सोनवा थाने के प्रभारी प्रशिक्षु सीओ डा. देवेंद्र पचौरी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को थाने लेकर चले गए। सीओ ने बताया कि रोहित कुमार ने न्यायालय में मुकदमा चलने की बात बता कर मिल पर अवैध कब्जा कर रखा है। इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है। अभी वे थाने पर नहीं है। पहुंचने के बाद कार्रवाई करेंगे।

    --------------

    गृह राज्य मंत्री का आगमन 13 को, होगी सभा

    बहराइच : मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 13 जून को गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी एवं विशिष्ट अतिथि सांसद सीतापुर राजेंद्र वर्मा उपस्थित रहेंगे।

    जनसभा की तैयारियों को लेकर जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में जनसभा को सफल बनाने की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में सांसद अक्षयबर लाल गोंड, विधायक अनुपमा जायसवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष गुलाबचंद्र शुक्ल, श्रीनाथ शुक्ल, निशंक त्रिपाठी, गौरव वर्मा, जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, जयप्रकाश शर्मा, दीपक सत्या, सुरेश गुप्त, जिला महामंत्री डा. जितेंद्र त्रिपाठी, नन्हेंलाल लोधी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला मंत्री सुनील श्रीवास्तव, डा. डिपल जैन, देवेंद्र मिश्र, उत्कर्ष श्रीवास्तव, प्रमोद पांडेय, जितेंद्र प्रताप सिंह जीतू, शिवसागर गौतम आदि उपस्थित रहे।