गोंडा-बहराइच रेल मार्ग पर कल से चलेंगी ट्रेनें
गोंडा रेल मार्ग पर कल से ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा ...और पढ़ें

बहराइच : गोंडा रेल मार्ग पर कल से ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा, हालांकि इसे अपर्याप्त मानते हुए लोगों ने एक जोड़ी और ट्रेन इस मार्ग पर चलाने की मांग की है। इस रेल मार्ग से बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया जाने के लिए बड़ी तादाद में लोग गोंडा के लिए ट्रेन पकड़ते हैं।
कोरोना के चलते 20 फरवरी 2020 से बहराइच-गोंडा रेल प्रखंड पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। इससे व्यापारी से लेकर मजदूर व आमजन परेशान थे। लंबे समय तक इंतजार करने के बाद आखिरकार रविवार से इस रेल प्रखंड पर फिर ट्रेनों के दौड़ने की आवाज सुनाई देगी। इन विशेष गाड़ियों में यात्रा करने वालों को कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन करना होगा। बहराइच-गोंडा के बीच ट्रेनों के चलने का समय
-अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी संख्या 05371 सुबह छह बजकर 15 मिनट पर गोंडा से चलकर 7.50 बजे बहराइच पहुंचेगी। बहराइच से गोंडा के लिए जाने वाली ट्रेन नंबर 05372 सुबह 8.10 बजे रवाना होकर 9.45 बजे गोंडा पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05373 गोंडा से शाम 3:50 बजे रवाना होकर 5.05 बजे बहराइच पहुंचेगी। बहराइच से शाम छह बजे चलने वाली यह ट्रेन 7.35 बजे गोंडा स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में डेमू के छह कोच लगाए जाएंगे।
-----------
शहर के कपड़ा व्यापारी राजीव कुमार गुप्त एवं पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि गोरखपुर के अलावा अयोध्या के रास्ते बनारस एवं इलाहाबाद तक ट्रेनें संचालन की आवश्यकता है। ऐसा न होने तक क्षेत्रीय लोगों को रेल सेवा का समुचित लाभ नहीं मिलेगा। सपा नेता प्रमोद सिंह जादौन एवं जिला उपाध्यक्ष देवेशचंद्र मिश्र का कहना है कि कमजोर रेल नेटवर्क के कारण नेपाल सीमा से सटा प्राकृतिक संपदा के भरपूर यह क्षेत्र पिछड़ा हुआ है। क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति समिति पूर्वोत्तर रेलवे के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने का कहना है कि बहराइच से गोंडा के रास्ते गोरखपुर एवं बनारस के लिए ट्रेन संचालन की मांग को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिलकर मांगपत्र सौंपेंगे। ------------------
ट्रेनों के संचालन को लेकर पटरियों व सिग्नल सिस्टम को पूरी तरह जांच-परख लिया गया है। प्रखंड पर ट्रेनों के संचालन में कोई व्यवधान नहीं है।
-चंदनमणि त्रिपाठी, यातायात निरीक्षक रेल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।