बहराइच में भेड़िए के बाद बाघ का आतंक, हमले में एक युवक की दर्दनाक मौत
बहराइच में एक दर्दनाक घटना घटी जहाँ खेत जा रहे एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े लेकिन बाघ युवक को गन्ने के खेत में ले गया जहाँ उसकी मौत हो गई। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र में हुई इस घटना से इलाके में दहशत है। वन विभाग ने गश्त बढ़ा दी है और पिंजरा लगाने की तैयारी कर रहा है।

जागरण संवाददाता, बहराइच। जिले में भेड़िए के बाद बाघ का हमला शुरू हो गया है। घर से खेत जा रहे युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके की ओर दौड़े, लेकिन तब तक बाघ युवक को जबड़े में दबोच कर गन्ने के खेत में भाग गया।
जब तक बड़ी संख्या में एकत्रित हुए ग्रामीण हांका लगाकर खेत में पहुंचे तब तक युवक की मौत हो गई। भीड़ देखकर बाघ जंगल की ओर भाग गया। शव मिलने के बाद परिवारजन में कोहराम मचा हुआ है।
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के धर्मापुर रेंज के हरखापुर त्रिमुहानी गांव निवासी 28 वर्षीय इंदल खेत की रखवाली करने के लिए रविवार की देर रात घर से जा रहा था।
बताया जाता है कि खेत के पास स्थित नाला पार करने के बाद झाड़ियों में छिपे बाघ ने युवक पर हमला कर दिया। हमला होते ही युवक ने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो देखा कि बाघ गन्ने के खेत में युवक को घसीटा हुए ले जा रहा है।
बाघ को देख ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दिया। ग्रामीणों ने काफी देर तक हांका लगाया, लेकिन बाघ खेत में डटा रहा। करीब आधे घंटे बाद जब ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हुई तो बाघ गन्ने के खेत से निकलकर जंगल की ओर गया।
माैके पर युवक का शव क्षत-विक्षत बरामद हुआ। डीएफओ सूरज कुमार ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया है। बाघ के हमले में युवक की मौत हुई है।
गांव में वन विभाग की टीम को गश्त करने के लिए लगाया गया है। इसके अलावा वनकर्मियों की टीम ने पिंजरा भी लगाया जाएगा है।
यह भी पढ़ें- छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास और छेड़छाड़ करने वाले आरोपी पर सख्त कार्रवाई, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।