Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाली युवक को पानी में खींच ले गया मगरमच्छ

    दैनिक क्रिया से निवृत्त होने सरयू नहर के किनारे गया था नेपाल के गुलरिहा से शादी में शामिल होने आया था ननिहाल

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 20 Apr 2022 10:21 PM (IST)
    Hero Image
    नेपाली युवक को पानी में खींच ले गया मगरमच्छ

    बहराइच : कतर्नियाघाट रेंज के सदर बीट में ग्राम पंचायत चहलवा के सिरसियन पुरवा गांव में नेपाल के युवक को मगरमच्छ ने शिकार बना लिया। वह सरयू नहर के किनारे दैनिक क्रिया से निवृत्त होने गया था। इस हादसे के बाद वनकर्मी एवं पुलिस टीम मौके पर मौजूद है। टीम नहर का जल प्रवाह रोकवा कर युवक की तलाश कराने के प्रबंध कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन पूर्व नेपाल के गुलरिहा निवासी संतोषी का पुत्र दीपू (20) सिरसियन पुरवा गांव निवासी अपने मामा हरिमोहन के यहां शादी में शामिल होने अपनी मां के साथ आया था। बुधवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे वह उर्रा गांव निवासी मौसी के लड़के शिवा के साथ गांव के पास बहने वाली सरयू नहर के किनारे शौच के लिए गया था। इस दौरान पानी से निकला विशालकाय मगरमच्छ दीपू को पानी में खींच ले गया। यह दृश्य देखकर पास ही मौजूद मौसेरे भाई ने शोर मचाया। इस पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग व पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई। स्थानीय लोग तलाश करने की कोशिश में जुटे, लेकिन मगरमच्छ का डर और पानी का तेज बहाव देख लोग हिम्मत नहीं जुटा पाए। हादसे की सूचना मिलने पर परिवारजन में मातम छा गया। घटना स्थल पर प्रभारी निरीक्षक सुजौली सुरेंद्र प्रताप सिंह व वन विभाग के सदर बीट इंचार्ज अब्दुल सलाम पहुंचे। सात घंटे बाद मिला युवक का शव

    ग्रामीणों ने पुलिस तथा वन विभाग की टीम के साथ नहर में नाव से सात घंटे तक तलाश की। गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद हुआ। युवक के शरीर पर कई जगह मगरमच्छ के दांतों के गहरे जख्म पाए गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।