अब टेली मेडिसिन से विशेषज्ञ पकड़ेंगे मरीजों की बीमारी
प्रदीप तिवारी, बहराइच : अब जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को केजीएमसी के विशेषज्ञ चिकित्सक ...और पढ़ें

प्रदीप तिवारी, बहराइच : अब जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को केजीएमसी के विशेषज्ञ चिकित्सकों के परामर्श की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा मरीजों को बिना शुल्क व दौड़भाग के मुहैया होगी। मरीजों को त्वरित व बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए प्रदेश सरकार ने बहराइच,श्रावस्ती, गोंडा व बलरामपुर जिले में टेली मेडिसिन व टेली रेडियोलॉजी की सेवा की सौगात दी है। इससे मरीजों के रिपोर्ट का आकलन कर बीमारी का पता व जरूरी दवाएं शुरू करने का परामर्श देंगे।
सीमा से सटे बहराइच जिला अस्पताल में मंडलीय जिलों के साथ नेपाल के सीमावर्ती जिलों के मरीज भी बेहतर इलाज की आस लेकर पहुंचते हैं। मीलों दूरी तय कर पहुंचने वाले मरीजों की जांच के बाद भी चिकित्सकों के पकड़ में बीमारी नहीं आती है। बीमारी से परेशान मरीज निजी चिकित्सक से लेकर लखनऊ तक इलाज कराने के लिए दौड़ लगाते हैं। इससे मरीजों का श्रम, समय व बीमारी बढ़ने के साथ ही आर्थिक क्षति भी होती है। अब मरीजों को गंभीर बीमारी होने पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह टेली व वीडियो कंसल्टेंसी के जरिए दी जाएगी। उनकी सलाह पर मरीजों को उच्च चिकित्सा केंद्र भी रेफर किया जाएगा। रेडियोलॉजी में रेडियोलाजिस्ट की निगरानी में एक्सरे, सीटी स्कैन, एमआरआई की रिपोर्टिंग की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। विशेषज्ञ चिकित्सक ऑनलाइन फिल्म देखकर मरीजों की बीमारी को पहचानने में मदद करेंगे। जिला अस्पताल में इस सेवा की शुरूआत हो चुकी है। चिकित्सकों का कहना है कि इससे उन्हें भी मरीजों का इलाज करने में मदद मिलेगी। टेली मेडीसिन से लाभ डॉ. पॉरितोष तिवारी बताते हैं कि जिला अस्पताल में ई- सेंटर स्थापित किया गया है। चिकित्सक मरीज के रिपोर्ट की जांच करेंगे।। जरूरत पर रिपोर्ट इंटरनेट पर अपलोड की जाएगी। इंटरनेट से मिली रिपोर्ट का केजीएमयू के विशेषज्ञ डॉक्टर अध्ययन कर इलाज की सलाह देंगे। यहां तक इस सुविधा से वे बीमारी से जुड़ी दवाएं भी लिख सकेंगे।
------------- .
जिला अस्पताल में टेली मेडिसिन व टेली रेडियोलॉजी की सेवा शुरू की गई है। कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। जरूरत पड़ने पर चिकित्सक ऑनलाइन परामर्श ले सकते हैं।
-डॉ. डीके ¨सह, सीएमएस, जिला अस्पताल, बहराइच

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।