UP Crime: पत्नी से किशोर की दोस्ती नहीं थी पसंद, पहले घर बुलाया फिर दी तालिबानी सजा...हालत गंभीर
बहराइच में एक किशोर को उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में एक युवक ने बुरी तरह पीटा और गर्म लोहे की रॉड से जला दिया। पीड़ित किशोर को सड़क सकिनारे फेंक दिया गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।
संवाद सूत्र, रामगांव/चित्तौरा(बहराइच)। बहराइच में एक युवक को शक था कि उसकी पत्नी के साथ एक किशोर का अवैध संबंध चल रहा है। युवक ने सोमवार को किशोर को अपने घर फोन करके बुलाया और जमकर पिटाई की।
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने किशोर को बांधा और लोहे के गर्म रॉड से जलाया। इसके बाद उसे मरणासन्न हालत में सड़क के किनारे फेंक दिया। गंभीर हालत में किशोर ने अपने दोस्त को फोन कर बुलाया। उसके दोस्त ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
मेडिकल स्टोर पर काम करता था किशोर
ये मामला कोतवाली नगर का है। यहां का रहने वाला एक किशोर मोहल्ला नाजिरपुरा बागवानी निवासी चांद बाबू के मेडिकल स्टोर पर पांच वर्षों से काम करता था। मेडिकल पर काम करने के दौरान किशोर का मेडिकल स्टोर संचालक की पत्नी से दोस्ती हो गई। दोनों के बीच बातचीत हो जाती थी, लेकिन ये बात चांदबाबू को पसंद नहीं थी। उसकी पत्नी उस किशोर से बात करे, वो इस बात का कड़ा विरोध करता था।
इसे भी पढ़ें- Bahraich Violence: रामगोपाल हत्याकांड का मास्टरमाइंड चढ़ा पुलिस के हत्थे, हिंसा के बाद भाग गया था नेपाल
चांदबाबू को पत्नी और किशोर की दोस्ती पसंद नहीं थी
पुलिस के मुताबिक, इसी विरोध के चलते चांदबाबू ने सोमवार शाम को अपनी पत्नी से किशोर को फोन करवाकर घर बुलाया। जब किशोर घर पहुंचा तो चांदबाबू ने उसकी जमकर पिटाई की। पहले उसे बांध दिया, फिर गर्म लोहे की रॉड से शरीर को जलाया। चांदबाबू ने किशोर को पूरी तरह से तालिबानी सजा दी।
पीड़ित को फेंककर भाग गए आरोपी
इसके बाद चांदबाबू ने किशोर को रामगांव थाना क्षेत्र के बरुआघाट के पास किशोर को फेंक दिया। पीड़ित किशोर के मुताबिक, वह गंभीर हालत में किसी तरह पुरानी दुकान पहुंचा। यहां उसने अपने दोस्त को फोन किया। फिर लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी- पुलिस
जानकारी के बाद रात में ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित किशोर के पिता ने तहरीर दी है। आरोपी चांदृबाबू और एक अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पीड़ित किशोर की हालत गंभीर है, उसका इलाज चल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।