मौसम बदलने से विकराल रूप ले रही बीमारियां, ओपीडी में भर्ती हुए 1800 मरीज
बहराइच मेडिकल कॉलेज में मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। बाल रोग विभाग में बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ी है जिससे पीआईसीयू और चिल्ड्रेन वार्ड फुल हो गए हैं। मौसम में बदलाव के कारण मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं जिनमें से कई वार्ड में भर्ती हैं। ओपीडी में लगभग 1800 रोगियों का इलाज किया गया।

जागरण संवाददाता, बहराइच। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार को मरीजों की संख्या अधिक रही। संबंधित विभाग के चिकित्सकाें ने मरीजों की जांच कर दवाइयां दी। बाल रोग विभाग में तेज बुखार से ग्रसित मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। पीआईसीयू व चिल्ड्रेन वार्ड मरीजों से फुल हैं।
जिले में मौसम करवट ले रहा है। कभी धूप तो कभी छांव लोगों को बीमारियों की चपेट में ले रहा है। बदल रहे मौसम के बीच मरीजों की संख्या भी अधिक है। अस्पताल इलाज के लिए प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मरीज अस्पताल इलाज के लिए आ रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पुरुष, महिला व बाल रोग विभाग में चिकित्सकों को दिखाने के लिए सुबह आठ बजे से मरीजों की भीड़ लग गई। पर्चा बनवाने के बाद सभी ने चिकित्सक को दिखाया।
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी प्रो. डॉ. अरविंद शुक्ला ने बताया कि 1800 रोगियों की ओपीडी हुई है। 30 रोगियों को वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए बाल रोग विभाग के पीआईसीयू व जनरल वार्ड पूरी तरह से फुल हैं। डॉ. अरविंद ने बताया कि प्रतिदिन अस्पताल से 80 से अधिक मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।