विद्यालयों को मिले गैस सिलेंडर, चूल्हे
बहराइच : जिले के विभिन्न ब्लॉकों में मध्यान्ह भोजन योजना के लिए गैस सिलेंडर व चूल्हों का वितर ...और पढ़ें

बहराइच : जिले के विभिन्न ब्लॉकों में मध्यान्ह भोजन योजना के लिए गैस सिलेंडर व चूल्हों का वितरण किया गया। जरवल संवादसूत्र के अनुसार •ारवल में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि तहसीलदार कैसरगंज कंचनराम ने 50 प्राथमिक स्कूलों को गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक व जूनियर शिक्षक संघ के पदाधिकारी आसिफ अली, उबैदुर्रहमान, विनय ¨सह, बीईओ जरवल आरपी ¨सह, खलिकु•ा्•ामा, समेत अन्य लोग मौजूद रहे । प्रताप गैस एजेंसी की प्रोपराइटर मीना ¨सह व प्रबंधक हेमंत श्रीवास्तव ने कहा कि हर विद्यालय तक प्राथमिकता के आधार पर सिलेंडर पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। संचालन मास्टर अलीम अहमद ने किया। वजीरगंज संवादसूत्र के अनुसार बीईओ शैलेंद्र कुमार वर्मा ने गजाधरपुर के बीआरसी पर 10 विद्यालय के शिक्षकों को गैस सिलेंडर व भठ्ठी वितरित किया । सुरेंद्र गौड़, शिक्षक संघ के मंत्री तनवीर आलम, शिक्षक सुरेश पाल, राजमणि त्रिपाठी, सुभाष चंद्र, नीरज शुक्ल, बिलाल अंसारी, राधा, संत कुमार ¨सह, विश्वनाथ, समेत अन्य लोग मौजूद रहे। बिछिया संवादसूत्र के अनुसार मिहींपुरवा ब्लॉक के न्याय पंचायत कारीकोट के पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों को गैस सिलेंडर व चूल्हा वितरित किए गये । प्राथमिक विद्यालय सुजौली में आयोजित कार्यक्रम में संकुल प्रभारी श्रवन ¨सह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि घूरे प्रसाद मौर्या के हाथों गैस सिलेंडर व चूल्हा वितरित किया गया। इस मौके पर प्रमोद कुमार आर्य व ग्राम सभा के सभी ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।