Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों ने गश्त के दौरान बरामद की 20 बोरी खाद, तस्कर फरार

    Updated: Fri, 12 Dec 2025 04:26 PM (IST)

    भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानों ने गश्त के दौरान 20 बोरी खाद बरामद की, जिसे कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है। कृषि विभाग की ओर से मोतीपुर थाने में अज् ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सूत्र, मोतीपुर (बहराइच)। भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानों ने गश्त के दौरान 20 बोरी खाद बरामद की, जिसे कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है। कृषि विभाग की ओर से मोतीपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    सशस्त्र सीमा बल 59वीं बटालियन के कमांडेंट कैलाश चंद्र रमोला ने बताया कि चितलहवा चौकी के जवान गुरुवार शाम को आने-जाने वाले लोगों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान सीमा स्तंभ संख्या 672/2 के निकट भारतीय सीमा से साइकिल पर खाद लेकर जा रहे लोगों को जवानों ने रोका तो सभी अंधेरे का लाभ उठाते हुए साइकिल सहित नेपाल की ओर भाग गए।

    इलाके की तलाशी के दौरान 15 बोरी यूरिया पांच बोरी सिंगल सुपर फास्फेट बरामद हुई। जिस पर खाद को कब्जे में लेकर कस्टम मिहींपुरवा के सुपुर्द कर दिया गया है। सहायक उप निरीक्षक (सामान्य) पद्मा चेत्तिया ने बताया कि कृषि विभाग की ओर सुशील प्रजापति ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।