बेटे का इलाज कराने जा रहे थे SDO, बदमाशों ने गाड़ी रोककर पहले परचिय पूछा फिर पीटा
एसडीओ ने बताया कि वह अपने बेटे का इलाज कराने लखनऊ जा रहे थे। उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर बदमाशों ने पहले उनका परिचय पूछा फिर उनको जमकर पीटा। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

बहराइच, जागरण टीम : बेटे का इलाज कराने लखनऊ जा रहे बिजली विभाग के एसडीओ को कार सवार दबंगों ने ओवरटेक कर रोक लिया। कार का शीशा तोड़ दबंगों ने एसडीओ की पिटाई की और वाहन में रखा लैपटाप व अन्य जरूरी दस्तावेज उठा ले गए।
नानपारा के उपखंड अधिकारी विद्युत राममनोहर यादव 24 दिसंबर को बच्चे की तबीयत खराब होने पर उसका इलाज कराने के लिए कार से लखनऊ जा रहे थे। आरोप है कि स्विफ्ट कार काफी दूर से उनकी गाड़ी का पीछा कर रही थी। जरवल कस्बा के मुस्तफाबाद पहुंचने पर पीछा करने वाले युवकों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। साइड का शीशा तोड़कर रंगबाजी से गाड़ी चलाने का आरोप लगाने लगे।
परिचय पूछने पर उनकी पिटाई कर दी। लोगों की भीड़ एकत्रित होता देख दबंग गाड़ी में पीछे रखा लैपटाप व सरकारी कागजात उठा ले गए। बच्चे की तबीयत गंभीर देख वे बिना पुलिस को सूचना दिए लखनऊ चले गए थे। बुधवार को एसडीओ ने पुलिस को दी। थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।