नकली शराब की पोल खोलेगा स्केनर मोबाइल एप
बहराइच शासन ने नकली शराब पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाया है। यूपी एक्साइज एप से

बहराइच : शासन ने नकली शराब पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाया है। यूपी एक्साइज एप से लोगों को आसानी से शराब की गुणवत्ता पता चलेगी। आम आदमी भी इस एप को डाउनलोड कर सकता है। बोतल पर मौजूद होलोग्राम को स्कैन करते ही कीमत से लेकर क्वालिटी की पोल खुल जाएगी।
अब लाइसेंसी दुकानदार अपने यहां नकली शराब नहीं बेच पाएगा। उसने ऐसा करने का प्रयास किया तो उसकी पोल एक मिनट में नए एप के जरिए खुल जाएगी। जिले में देशी शराब की 206, इंग्लिश की 63 व बियर की 79 दुकानें हैं। शासन ने नकली शराब की बिक्री पर रोक के लिए यूपी एक्साइज स्केनर मोबाइल एप बनाया है।
लोगों को गूगल पर जाकर प्ले स्टोर से यूपी एक्साइज स्कैनर लोड करना होगा। एप लोड हो जाने के बाद शराब खरीदकर उसकी गुणवत्ता परखना चाहेगा, उसे बोतल पर मौजूद होलोग्राम को स्कैन करना होगा। इसके बाद सारा डेटा आ जाएगा। यही नहीं एक सेकेंड के अंदर उसे यह पता चल जाएगा कि शराब की कीमत क्या है। उसकी क्वालिटी कौन सी है।
यह शराब कहां और कब बनी है।
अब तक इस एप को आबकारी व पुलिस विभाग को लोड करने की अनुमति थी, लेकिन अब प्रत्येक ग्राहक लोड कर शराब की गुणवत्ता को परख सकेगा। ग्राहक शराब की छोटी बोतल खरीदें या बड़ी सभी पर होलोग्राम होगा। इस एप से नकली शराब बेचने वाले माफियाओं पर लगाम लगेगा।
------इनसेट-------
नकली शराब अथवा कालाबजारी रोकने के लिए इस प्रणाली के तहत ठेके पर जाने वाली शराब की पेटियों और बोतलों पर क्यूआर कोड अंकित किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यूपी एक्सीइज स्कैनर एप लोड कर शराब की कीमत एवं गुणवत्ता की जानकारी एक सेकेंड में मिल जाएगी। - प्रगल्भ लावानिया, जिला आबकारी अधिकारी बहराइच
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।