Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निकली नमन यात्रा, शहीदों की याद में जले दीप

    बहराइच जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सेना के जवानों की शहादत क

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 14 Feb 2021 09:49 PM (IST)
    Hero Image
    निकली नमन यात्रा, शहीदों की याद में जले दीप

    बहराइच : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सेना के जवानों की शहादत की बरसी पर रविवार को जगह-जगह शहीद नमन यात्रा निकाली गई। वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने के लिए ज्यों-ज्यों नमन यात्रा आगे बढ़ी, हाथों में कैंडल लेकर लोग जुड़ते गए। भारत माता व वंदेमातरम के उद्घोष के साथ लोगों ने शहीद पार्क पहुंचकर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा कि ऐसे वीर सपूतों की बदौलत भारत माता का सीना गर्व से चौड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व बालाजी फाउंडेशन की ओर से रामजानकी मंदिर से यात्रा निकाली गई। हाथों में कैंडल लेकर वंदेमातरम के जयकारों के साथ विभिन्न धर्मों के लोग सड़कों पर उतरकर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की शहादत को याद किया। यह यात्रा छावनी चौराहा, घंटाघर होते हुए पीपल चौराहा से शहीद उद्यान पार्क पहुंची। यहां लोगों ने कैंडल जलाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। आदर्श तिवारी, रजत सिंह, शुभम तिवारी, प्रखर वर्मा, प्रवीण गुप्त, आशीष सिंह, मयंक अग्रवाल रहे। इससे पहले ऑल टीचर्स इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने महाराज सिंह इंटर कॉलेज परिसर से शहीद स्मारक तक शांति मार्च निकाला। एसोसिएशन ने समाज की सेवा सुरक्षा में लगे पुलिस व सैनिकों को पुरानी पेंशन का हक देने की मांग की। मनीष शर्मा, संदीप वर्मा, श्यामानंद यादव, बाबू लाल मौजूद रहे। महसी में राजी चौराहे से समाजसेवियों ने कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर अभिषेक सिंह, अंकित शुक्ल, शिवांकर दीक्षित, आरपी सिंह, अमृतलाल मौर्य, राहुल मौर्य, रविकांत दीक्षित, विवेक शुक्ल मौजूद रहे।