Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'योग का प्रतिदिन करें अभ्यास, रहें निरोगी'

    अमृत योग सप्ताह की शुरुआत एमएलसी व विधायक ने किया उद्घाटन

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 14 Jun 2022 10:29 PM (IST)
    Hero Image
    'योग का प्रतिदिन करें अभ्यास, रहें निरोगी'

    बहराइच : आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को देखते हुए मंगलवार से अमृत योग सप्ताह शुरू किया गया है। यह 20 जून तक चलेगा। सभी सार्वजनिक स्थानों व गांवों में योग किया जाएगा। 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले में 14 से 20 जून तक अमृत योग सप्ताह का आयोजन होगा। विधान परिषद सदस्य डा. प्रज्ञा त्रिपाठी व विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा ने इंदिरा गांधी स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में दीप प्रज्वलित कर सप्ताह का शुभारंभ किया गया। कहा कि योग का प्रतिदिन अभ्यास करना चाहिए। इससे सभी निरोगी रहेंगे और समाज का स्वस्थ विकास संभव होगा।

    प्राथमिक विद्यालय अजीजपुर के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीत भी प्रस्तुत किया। अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसके सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा संजय सिंह, बीएसए अजय कुमार, ईओ नगरपालिका दुर्गेश्वर त्रिपाठी, जिला क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्र, पीयूष नायक ने कामन योगा प्रोटोकाल के अनुरूप योग प्रशिक्षकों के निर्देशन में योगाभ्यास किया।

    ग्राम पंचायतों, न्याय पंचायतों, स्थानीय निकायों एवं नगर पालिका परिषदों के वार्डाें में भी योग प्रोटोकाल के अनुसार योगाभ्यास किया गया। विद्यार्थियों को योगा कार्यक्रम व उनकी गतिविधियों के तहत आसन, प्राणायाम, ब्रीथिग अभ्यास के प्रति जागरूक किया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. अशोक पांडेय गुलशन ने सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

    'स्वस्थ शरीर के लिए योग जरूरी'

    मंगलवार को फखरपुर के चौधरी सियाराम इंटर कालेज के प्रधानाचार्य बृजेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने योग किया। विद्यार्थियों को योग अपनाने के लाभ बताए गए। इस मौके पर देवेशराम पाठक, वासुदेव, हर्षित मिश्र, अमित पांडे, संजीत कुमार, कृपाल सिंह यादव उपस्थित रहे।

    तेजवापुर ब्लाक के राजकीय हाईस्कूल टेंडवा सिस्टीपुर विद्यालय में योग शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य बच्छराज ने बताया कि 21 जून तक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को योगा का अभ्यास कराया जाएगा। छात्र-छात्राओं को योग, आसन, प्राणायाम आदि का अभ्यास कराया।