Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'परिवार नियोजन से ही जनसंख्या नियंत्रण संभव'

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jul 2022 10:27 PM (IST)

    हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मनाया गया विश्व जनसंख्या दिवस कुड़वा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर रहा खास मुख्यमंत्री ने लाइव किया उद्घाटन

    Hero Image
    'परिवार नियोजन से ही जनसंख्या नियंत्रण संभव'

    बहराइच : विश्व जनसंख्या दिवस खास रहा। प्रदेश के चयनित 11 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मिहींपुरवा ब्लाक का कुड़वा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भी शामिल रहा। सीएम के सजीव प्रसारण का आयोजन किया गया रैली निकालकर जनसंख्या नियंत्रण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सेंटर में आए हुए लोगों से आनलाइन जुड़कर बात की। सीएमओ डा. सतीश सिंह, डीसीपीएम मोहम्मद राशिद मौजूद रहे। यहां पर लोगों से सीएम समय कम होने के कारण बात नहीं कर सके। इससे लोग मायूस भी दिखे।

    मेडिकल कालेज के महिला विग में कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए विधायक अनुपमा जायसवाल ने बताया कि परिवार की खुशहाली, शिक्षा, स्वास्थ्य और तरक्की तभी संभव है, जब परिवार सीमित होगा। सीएमओ ने बताया कि बेहतर परिवार नियोजन की सेवा प्रदान करने वाले 20 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा दो बच्चों के बाद परिवार नियोजन का साधन अपनाने वाले दंपति को सम्मानित किया गया।

    जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने के लिए दो चरणों में परिवार नियोजन पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके पहले चरण में 27 जून से 10 जुलाई तक दंपति संपर्क पखवाड़ा मनाया गया। अगला चरण 30 जुलाई तक चलेगा। इसके तहत लक्षित दंपति को सेवा प्रदान की जाएगी।

    रैली निकाल किया जागरूक

    पयागपुर : अधीक्षक डा. विकास वर्मा की अगुवाई में सीएचसी पयागपुर से रैली निकाली गई। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रमेश चंद्र व बीपीएम अनुपम शुक्ल ने बताया कि सेमरियावां, पहलवारा, मनिकापुर कला, रोहनीभारी, सोहरियावां, चैसार स्वास्थ्य उपकेंद्र पर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी डा. रंजीत सिंह, डा. सारंग श्रीवास्तव, बीसीपीएम धर्मेंद्र मिश्र, शशिप्रभा, रंजनबाला, कन्याकुमारी, संगीता देवी मौजूद रहे।

    सौंपा ज्ञापन

    बहराइच : जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष बाबूराम तिवारी की अगुवाई में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर जेपी सक्सेना, अजय पांडेय, पवन श्रीवास्तव, रामपाल शुक्ल, दीपक त्रिपाठी, विवेक कुमार, प्रमोद मिश्र मौजूद रहे।