Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बहराइच में गो हत्यारों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दो को लगी गोली... गिरफ्तार किए गए

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 02:13 PM (IST)

    UP News | Bahraich News | Cow Smuggler Arrest | बहराइच के नानपारा में गो-हत्या के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल से तमंचा कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का जायजा लिया।

    Hero Image
    पुलिस मुठभेड़ में गो हत्या के आरोपित को लगी गोली, दो गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, बहराइच। कोतवाली नानपारा इलाके में रविवार को गो- हत्या के आरोपित से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से एक आरोपित घायल हो गया। पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से बाइक , तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया है। एसपी व एएसपी ने घटनास्थल का जायजा भी लिया ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली इलाके के जुमई पुरवा गिरधरपुर में तीन दिन पूर्व गो-हत्या की घटना हुई थी। घटना से आमजन व हिंदू संगठनों में आक्रोश भड़क गया था। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

    कोतवाल राजनाथ सिंह ने बताया कि घटना में शामिल दो लोगों के सिसवारा गांव स्थित मथुरा नहर के पास मौजूद होने की जानकारी मिली। पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जब आरोपित की घेराबंदी की तो उन्होने पुलिस टीम पर फायर कर दिया।

    पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें वसीम पुत्र जहरुद्दीन निवासी जमई पुरवा गिरधरपुर थाना नानपारा के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।

    पुलिसकर्मियों ने वसीम के साथी खुदाबख्श पुत्र मसूद निवासी खजुहा थाना रामगांव को भी मौके पकड़ लिया।तलाशी के दौरान तीन तमंचा, तीन कारतूस, एक बाइक बरामद किया गया। घायल अभियुक्त को पुलिस ने सीएससी नानपारा उपचार हेतु

    भर्ती कराया है। जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। एसपी राम नयन सिंह व एएसपी ग्रामीण डीपी तिवारी ने घटनास्थल का जायजा लिया।