Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बधाई स्वीकारने में ही गुजरा विधायकों का दिन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 11 Mar 2022 09:40 PM (IST)

    बहराइच जिले के विधायकों को दिन हर्ष मनाने में गुजर गया। सुबह उठे तो समर्थकों का हुजूम बध

    Hero Image
    बधाई स्वीकारने में ही गुजरा विधायकों का दिन

    बहराइच: जिले के विधायकों को दिन हर्ष मनाने में गुजर गया। सुबह उठे तो समर्थकों का हुजूम बधाई देने के लिए मौजूद था। होली के एक सप्ताह पहले ही अबीर-गुलाल लग रहे थे। लड्डू, पेड़ा-बर्फी, गोझिया आदि मिठाइयां निरंतर आने वालों को परोसी जा रही थीं। नानपारा से नवनिर्वाचित विधायक रामनिवास वर्मा जुबलीगंज आवास से सुबह आठ बजे राजीव वर्मा, सौरभ वर्मा, सत्येंद्र वर्मा के साथ शिवालय बाग पहुंचे और दर्शन किया। उसके बाद गुजरातीपुरवा जाकर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। विधायक का ग्रामीणों ने स्वागत किया। दोपहर बाद लखनऊ पार्टी कार्यालय के लिए रवाना हो गए। मिहींपुरवा में बलहा विधायक सरोज सोनकर अपने कैंप कार्यालय पर लोगों से मुलाकात कर मिठाई खिलाई और शाम को अपने प्रतिनिधि आलोक जिदल के साथ लखनऊ रवाना हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुजूरपुर: पयागपुर विधानसभा से दूसरी बार जीते सुभाष त्रिपाठी के आवास पर सुबह कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई थी। 11 बजे तक विधायक ने वाले सभी लोगों से मिलकर कुशलक्षेम पूछा। इसके बाद वह बाबा रामप्रकाश मंदिर पहुंचे, वहां पूजा की। बाद में लौकाही बाजार पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं संग रोड-शो के साथ खरगापुर चिरैयाटांड़, लालपुर चौराहा होते हुए भगड़वा बाजार पहुंचे। संजय गुप्त के आवास पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। कटका बाजार होते हुए वह लखनऊ चले गए। --------------- मां के आशीर्वाद से शुरू की नई पारी महसी: विधायक सुरेश्वर सिंह ने शुक्रवार को सबसे पहले मां का आशीर्वाद लिया। इसके बाद समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया। वह सुबह 11 बजे शहर स्थित आवास से चलकर सरयूघाट स्थित मरी माता मंदिर पहुंचे। देवी मां का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद काफिला सीधे क्षेत्र के सिसैया चूरामणि गांव पहुंचा। यहां मां पूर्व विधायक नीलम सिंह का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। क्षेत्र का भ्रमण कर समर्थकों से मिले। बेड़नापुर में राजू शुक्ल, गजानंद अवस्थी, शशिकांत त्रिपाठी, सोनू मिश्र, रामपुरवा चौराहे पर राकेश अवस्थी, दीपक, ननकऊ, पंकज पाठक ने स्वागत किया। विधायक का काफिला भगवानपुर चौराहा पहुंचा। यहां संजय त्रिवेदी, यज्ञनारायण मिश्र, बहोरन मिश्र, रामधीरज मिश्र, राजकुमार मिश्र, धर्मेंद्र शुक्ल, रामकुमार वाजपेयी, भुवन मिश्र ने फूलों की वर्षा की।

    -----------

    जीत पर समर्थकों का जताया आभार

    -कैसरगंज स्थित अपने आवास पर नवनिर्वाचित सपा विधायक आनंद यादव ने कार्यकर्ताओं से मिलकर आभार प्रकट किया। इस दौरान मौजूद लोगों को मिठाई खिलाई आक्र उनके सुख-दुख में शामिल होने का भरोसा दिया।