Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटे राजनीतिक दल, कार्यकर्ताओं को रणनीति के साथ मैदान में उतरने के निर्देश

    Updated: Fri, 12 Dec 2025 04:23 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं और अपने कार्यकर्ताओं को रणनीति के साथ मैदान में उतरने के निर्देश ...और पढ़ें

    Hero Image

    पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुड़े राजनीतिक दल।

    संवाद सूत्र, मटेरा (बहराइच)। यूपी में जैसे-जैसे पंचायत चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक दल तैयारियां तेज करने लगे हैं। अपना दल (एस) की विधानसभा स्तरीय बैठक रिसिया को रविदास नगर स्थित कार्यालय पर आयोजित हुई। इसमें कार्यकारिणी गठित करने व पंचायत चुनाव के तैयारियों पर रणनीति बनाई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ व विधानसभा प्रभारी हामिद रजा व विशिष्ट अतिथि जिला सचिव महेश जायसवाल रहे। पार्टियों की तरफ से एसआईआर के दौरान गणना फॉर्म भरवाने में भी मतदाताओं की सहयोग करने की बात कही जा रही है। वहीं, यूपी में गणना फॉर्म भरने की डेट को 15 दिनों तक बढ़ा दिया गया है।

    मुख्य अतिथि ने कहा कि पार्टी की ओर से जिला पंचायत चुनाव की तैयारियां की जा रही हैं। कार्यकर्ता तैयारियों में पूरी तरह से जुट जाएं। इसके साथ ही अभियान चलाकर लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराकर उन्हें सदस्यता दिलाएं।

    विधानसभा अध्यक्ष राम मोहन पटेल ने बताया कि पार्टी को मजबूत करने के लिए विधानसभा स्तरीय पदाधिकारियों का मनोनयन किया जाना है।

    दो जनवरी तक हर हाल में पदाधिकारियों की घोषणा कर देनी है। बैठक में अर्जुन प्रसाद, कुंवर बहादुर शुक्ल, बड़ेलाल, मालिकराम, मुकेश वर्मा, ननकुन्ने आदि मौजूद रहे।