Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Old Age Pension in UP: तीन महीने की पेंशन एक साथ! अप्रैल से जून तक की राशि सीधे खातों में जाएगी

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 03:50 PM (IST)

    बहराइच में समाज कल्याण विभाग ने वृद्धावस्था पेंशन योजना में सत्यापन के दौरान 2782 मृतक और अपात्र पेंशनार्थियों को पाया। इन सभी को लाभार्थी सूची से हटा दिया गया है। सत्यापन के बाद पात्र पेंशनभोगियों को जुलाई के अंत तक पहली तिमाही की पेंशन मिलेगी जिसमें प्रत्येक को 3000 रुपये मिलेंगे। यह कदम पात्र लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए उठाया गया है।

    Hero Image
    सत्यापन पूरा, 2782 पेंशनार्थी मिले मृतक व अपात्र।

    जागरण संवाददाता, बहराइच। समाज कल्याण विभाग द्वारा कराये गए वृद्धावस्था पेंशन योजना के सत्यापन में 2782 पेंशनार्थी मृतक और अपात्र मिले हैं। इन सभी का डेटा अब लाभार्थी सूची से बाहर किया जा रहा है।

    शत प्रतिशत सत्यापन का कार्य पूरा होने के बाद अब जुलाई माह के अंत तक पेंशनार्थियों को इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही किस्त पंजीकृत बैंक खातों में पहुंचेगी।

    योजना के तहत जिले में 128454 पेंशनार्थी वृद्धापेंशन में पंजीकृत हैं। इनमें एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक और सामान्य वर्ग के पेंशनार्थी शामिल हैं। पात्रों को ही योजना का लाभ मिले इसके लिए निदेशालय के निर्देश पर हर वित्तीय वर्ष के अप्रैल, मई और जून माह में शतप्रतिशत पेंशनार्थियों का सत्यापन विभाग की देखरेख में अन्य विभागों के सहयोग से कराया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार हुए सत्यापन में 2782 पेंशनार्थी मृतक और अपात्र मिले हैं। इन सभी का डेटा अब लाभार्थी सूची से हटाया जा रहा है। वहीं जांच के बाद पात्र मिलने वाले नए आवेदकों को शामिल कर योजना का लाभ दिया जाएगा।

    जुलाई माह के अंत तक पहुंचेगी पेंशन की रकम

    पेंशन के इंतजार में बैठे वृद्धों की मुश्किलें अब जल्द ही दूर होने वाली हैं। सत्यापन का कार्य पूरा होने के बाद इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही किस्त की धनराशि पेंशनार्थियों के खातों में इस माह के अंत तक पहुंचने की बात जिम्मेदार अधिकारी कर रहे हैं। सभी पेंशनार्थियों को एक-एक हजार रूपये प्रति माह के हिसाब से अप्रैल, मई और जून माह का तीन-तीन हजार मिलेंगे।

    श्रेणीवार पंजीकृत पेंशनार्थियों की संख्या

    श्रेणी महिला पुरुष
    एससी 7298 11240
    एसटी 158 200
    अल्पसंख्यक 5462 8870
    ओबीसी 27719 44449
    सामान्य 8810 13248
     

    निदेशालय के निर्देश पर वृद्धावस्था पेंशनार्थियों का सत्यापन पूरा कर लिया गया है। मृतक और अपात्रों का डेटा लाभार्थी सूची से बाहर किया जा रहा है। जुलाई माह के अंत तक पेंशन की पहली किस्त पंजीकृत खातों में पहुंचेगी।

    -श्रद्धा पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी, बहराइच