Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bahraich News : महसी में देर रात आसमान में घंटों मंडराते रहे कई ड्रोन, गांव वालों ने जागकर गुजारी रात

    बहराइच के महसी इलाके में शनिवार देर रात आसमान में कई ड्रोन मंडराते दिखे जिससे ग्रामीण आशंकित हो गए। राम जानकी मंदिर में भजन के दौरान चार ड्रोन दिखाई दिए जिनकी तस्वीरें ग्रामीणों ने ली। कल्याणपुरवा भगवानपुर समेत कई गांवों में भी ड्रोन देखे गए। विधायक सुरेश्वर सिंह ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।

    By Jagran News Edited By: Shivgovind Mishra Updated: Sun, 24 Aug 2025 06:27 PM (IST)
    Hero Image
    गांव में ड्रोन देख डरे ग्रामीण। जागरण

     संवाद सूत्र बहराइच। महसी इलाके में शनिवार की देर रात आसमान में एक साथ कई ड्रोन घंटों तक मंडराते रहे। ग्रामीण आशंकित हो उठे। पूरी रात ग्रामीण समूह में इकट्ठा होकर जागते दिखाई दिए। ग्रामीणों की सूचना पर विधायक सुरेश्वर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक गांवों में पहुंच जानकारी ली। उच्चाधिकारियों को सूचना दी। मामले की सत्यता जांच कराए जाने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर में भजन कीर्तन के दौरान दिखे एक साथ चार ड्रोन हरदी इलाके के रमपुरवा स्थित राम जानकी मंदिर में भजन कीर्तन चल रहा था। इसी दौरान एक ग्रामीण ने गांव के ऊपर एक साथ चार ड्रोन उड़ते देखा। बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। गांव निवासी पंकज पाठक, ननकऊ अवस्थी, हिमांशु ने बताया कि ड्रोन से लाल, हरे, पीले लाइट जल रही थी।फोटो भी अपने कैमरे में कैद की। कुछ देर बाद सिसैया चूरामणि गांव स्थित आसमान में ड्रोन दिखाई दिए। लोगों ने उसकी तस्वीर कैमरे कैद की।

    कई गांवों में जाते दिखे ड्रोन

    कल्यान पुरवा, भगवानपुर और आसपास के गांवों में भी ड्रोन आते-जाते दिखाई पड़े। यह सूचना आसपास के गांवों में तेजी से फैल गई। सूचना पाकर क्षेत्रीय विधायक सुरेश्वर सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी एसओ आलोक सिंह पुलिस कर्मियों के साथ गांवों में पहुंच जानकारी ली। विधायक ने अधिकारियों को फोन कर पूरे मामले से अवगत कराया। उन्होंने मामले की सत्यता की जांच कराए जाने के निर्देश दिए।

    फिलहाल लोग तरह-तरह की आशंकाएं व्यक्त कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि तकरीबन चार घंटे तक आसमान में ड्रोन उड़ते रहे। एसओ आलोक सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई है। तकनीकी टीम से जांच कराया जाएगा।