बहराइच के राजकीय माध्यमिक स्कूलों मे शिक्षा व्यवस्था होगी मजबूत, 52 विद्यालयों में भेजी गई 1.25 करोड़ की धनराशि
बहराइच के 52 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु 1.25 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। यह धनराशि विभिन्न मदों के लिए जारी की गई है जिससे विद्यालयों में शिक्षण सामग्री की खरीद और कार्यक्रम आयोजित कराए जा सकें। वार्षिकोत्सव के आयोजन के लिए अलग से बजट दिया गया है ताकि छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।

जागरण संवाददाता, बहराइच। जिले में संचालित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए 52 विद्यालयों में 1.25 करोड़ की धनराशि भेजी गई है। यह धनराशि अलग-अलग मदों के लिए भेजी गई है, जिससे विद्यालयों में सामग्री की खरीदारी से लेकर कार्यक्रम आयोजित कराने तक की व्यवस्था कराई जा सके और धन की कमी आड़े न आए।
विद्यालयों में बजट होने से शासन से प्राप्त होने वाले निर्देशों को सही तरीके से सुनिश्चित कराकर कार्यक्रम आयोजित कराए जा सकेंगे।
कान्वेंट की तर्ज पर जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई से लेकर कार्यक्रम आयोजित कराए जा सके, इसके लिए शासन ने अलग-अलग मदों के लिए एक करोड़ 25 लाख रुपये का बजट जारी किया है।
इस बजट से सत्र 2025-26 में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में समर कैंप, शिक्षक एवं प्रदर्शनी, गणित एवं विज्ञान क्लब, इको क्लब फार मिशन लाइफ, कंपोजिट ग्रांट, सुरक्षा एवं संरक्षा, बैंड प्रतियोगिता के लिए यूनिफार्म एवं बैंड उपकरण, कैरियर गाइडेंस, शैक्षिक भ्रमण व खेलकूद के सामान व प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी।
जिले को बजट मिलने के बाद डीआईओएस के निर्देश पर सभी विद्यालयों में धनराशि भेज दी गई। जल्द ही विद्यालय के जिम्मेदार नियमानुसार सामग्री की खरीदारी कर प्रतियोगिताएं आयोजित कराएंगे।
वार्षिकोत्सव के लिए अलग से बजट
जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित कराए जाएं, इसके लिए अलग से सभी विद्यालयों में 15 हजार रुपये की धनराशि भेज दी गई है। वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग कर छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा को निखारेंगे।
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए शासन की ओर से 1.25 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त हुई है। सभी विद्यालयों को पैसे भेज दिए गए हैं। -सर्वदानंद, डीआईओएस।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।