Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराजा सुहेलदेव स्मारक लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर छावनी में तब्‍दील हुआ बहराइच का पूरे च‍ित्तौरा, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 06:33 PM (IST)

    महाराजा सुहेलदेव स्मारक लोकार्पण कार्यक्रम के लिए चित्तौरा को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पूरे इलाके को सेक्टरों में बांटकर ड्रोन से निगरानी की जा रही है। मुख्यमंत्री की मौजूदगी के चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कार्यक्रम स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है और वीआईपी अतिथियों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

    Hero Image
    सीएम के आगमन से पूर्व तैयारियों का जायजा लेते आईजी अमित पाठक व मौजूद डीएम मोनिका रानी, एसपी आरएन सिंह।

    जागरण संवाददाता, बहराइच। महाराजा सुहेलदेव स्मारक लोकार्पण कार्यक्रम को देखते हुए पूरे चित्तौरा को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। चित्तौरा को 20 सेक्टर में बांटा गया है। ड्रोन से इलाके की निगरानी की जा रही है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की मौजूदगी होने के कारण स्मारक स्थल से चारों ओर ढाई किलोमीटर तक के दायरे में आने वाले सभी घरों व ग्रामीणों पर पुलिस का पहरा है। कार्यक्रम के लिए दूसरे जिलों से भी फोर्स आ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चित्तौरा में महाराजा सुहेलदेव स्मारक का लोकार्पण कार्यक्रम मंगलवार को प्रस्तावित है। वर्चुअल लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी रहेगी। इसको लेकर शहर की सुरक्षा पूरी तरह चाक-चौबंद कर दी गई है।

    कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को तीन हिस्से में बांटा गया है। पहले हिस्से में कार्यक्रम स्थल जाने वाले मार्गों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। दूसरे हिस्से में कार्यक्रम स्थल के चारों ओर सुरक्षा घेरा और तीसरे हिस्से में वीआईपी अतिथियों की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पीएससी के जवानों को गांव के चारों ओर मुस्तैद कर दिया गया है। एसपी रामनयन सिंह ने बताया कि वीवीआईपी सुरक्षा के लिए कार्यक्रम स्थल, हैलीपैड व चित्तौरा झील पर सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। झील व बैरिकेडिंग के पास पीएससी के जवान मुस्तैद रहेंगे।

    आईजी ने किया निरीक्षण

    लोकार्पण कार्यक्रम के मद्देनजर सोवमार को आईजी अमित पाठक ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। एसपी को दिशा-निर्देश दिया। किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने की बात कही।

    महाराजा सुहेलदेव स्मारक के लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद कर ली गई है। आसपास के गांवों के लोगों की भी निगरानी की जा रही है। सादे कपड़ों में भी खुफिया व पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे।- रामयनयन सिंह, एसपी

    फोर्स पर एक नजर

    एएसपी - चार

    सीओ - नौ

    पीएसी - चार कंपनी

    कांस्टेबल - 600 से अधिक