यूपी के इस जिले में दो दिनों तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें, डीएम ने जारी किया आदेश
लोकसभा चुनाव के चतुर्थ चरण में 13 मई तथा पंचम चरण में 20 मई को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-57 (आंशिक) कैसरगंज में होने मतदान तथा चार जून को जनपद में सम्पन्न होने वाली मतगणना को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने थोक एवं फुटकर बिक्री की समस्त देसी विदेशी मदिरा दुकानों की बंदी के संबंध में आदेश जारी किए हैं।
जागरण संवाददाता, बहराइच। लोकसभा चुनाव के चतुर्थ चरण में 13 मई तथा पंचम चरण में 20 मई को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-57 (आंशिक) कैसरगंज में होने मतदान तथा चार जून को जनपद में सम्पन्न होने वाली मतगणना को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने थोक एवं फुटकर बिक्री की समस्त देसी, विदेशी मदिरा, बीयर, भांग, एफएल-2, एफएल-2 बी, एफएल-9/9ए, एफएल-16/17, एफएल-41 एवं एफएल-49) दुकानों की बंदी के संबंध में आदेश जारी किए हैं।
आदेश के अनुसार बंदी दिवस के लिए किसी भी अनुज्ञापी को प्रतिपूर्ति देय नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें: कन्नौज से सुब्रत की अग्नि परीक्षा, तो अखिलेश के सामने विरासत की जंग; पढ़ें क्या है इस सीट पर यादव परिवार का इतिहास
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।