Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धरती का सीना चीर रहे खनन माफिया

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jun 2018 11:31 PM (IST)

    बहराइच : जिले में अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। पुलिस की नाक के नीचे प्रतिदिन खनन माफियाओ

    धरती का सीना चीर रहे खनन माफिया

    बहराइच : जिले में अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। पुलिस की नाक के नीचे प्रतिदिन खनन माफियाओं के वाहन बेखौफ फर्राटा भर रहे हैं। खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए बनी टीमें सिर्फ रस्म अदायगी तक ही सिमट कर रह गई हैं। खनन माफिया धरती का सीना चीर कर मालामाल हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोतीपुर थाना क्षेत्र के गायघाट, जालिम नगर, मनगौढि़हा, झाला, सेमरहना, लौकाही, भादा, अचवा, बालापुर, बोझिया, अमृतपुर, बनघुसरी समेत दर्जनों स्थानों पर खुलेआम अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। पुलिस व राजस्व कर्मियों की सांठगांठ से चल रहे अवैध खनन से सरकार को प्रतिदिन लाखों के राजस्व को चूना लग रहा है। जिले के कई स्थानों पर तो जेसीबी मशीनों को लगाकर अवैध खनन कराया जा रहा है। पयागपुर, विशेश्वरगंज, जरवलरोड, बौंडी, हरदी, रामगांव, खैरीघाट, सुजौली, रिसिया, नवाबगंज, दरगाह शरीफ, कोतवाली देहात, रूपइडीहा, कोतवाली नानपारा, रानीपुर, हुजुरपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है। खनन माफियाओं के हौसले कुछ इस कदर बुलंद है कि खनन के दौरान वे अपनी दबंगई दिखा कर किसानों की कृषि योग्य जमीनों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। तकरीबन तीन माह पूर्व पयागपुर थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं का बालू लदा वाहन पकड़ने गए पुलिसकर्मियों पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया गया था। पुलिस ने घेराबंदी कर जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर ट्राली बरामद किया था। धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन के कारोबार में शिकंजा कसने में प्रशासन नाकाम नजर आ रहा है।

    बोले जिम्मेदार

    प्रत्येक तहसीलों में जहां भी खनन के पट्टे है। वहां अवैध खनन रोकने के लिए तीन-तीन टीमें बनाई गई है। अगर किसी तहसील क्षेत्र में अवैध खनन का मामला उजागर होगा या फिर अवैध खनन में राजस्व कर्मियों की मिलीभगत पाई गई, तो संबंधित के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

    राम सुरेश वर्मा, एडीएम

    comedy show banner
    comedy show banner