Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bahraich News: 120 नए ट्रांसफार्मर से सुधरेगी कैसरगंज सर्किल की बिजली व्यवस्था, जल्द शुरू होगा काम

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 03:42 PM (IST)

    कैसरगंज सर्किल बहराइच में बिजली व्यवस्था सुधारने हेतु 16 केवीए के 120 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। स्थान चिन्हित हो चुके हैं जल्द ही कार्य शुरू होगा। यह ट्रांसफार्मर 25 केवीए के ट्रांसफार्मर के साथ क्षमता बढ़ाएंगे जिससे बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या कम होगी। लगभग 10 हजार लोगों को इससे लाभ मिलेगा। विद्युत उपकेंद्रों के अंतर्गत आने वाले गांवों में ट्रांसफार्मर लगेंगे।

    Hero Image
    120 नए ट्रांसफार्मर से सुधरेगी कैसरगंज सर्किल की बिजली व्यवस्था।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, बहराइच। कैसरगंज सर्किल की बिजली व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए 16 केवीए का 120 ट्रांसफार्मर नया लगाया जाएगा। ट्रांसफार्मर लगने वाले स्थानों को चिंह्निंत कर लिया गया है। यह ट्रांसफार्मर 25 केवीए ट्रांसफार्मर के सहयोग में लगाया जाएगा, जिससे क्षमता वृद्वि हो सके और बिजली कटौती, ट्रिपिंग व लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिल सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी में बिजली व्यवस्था बेपटरी हो जाती है। उसका मुख्य कारण ट्रांसफार्मर की संख्या कम या ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्वि कम होने की बात सामने आती है। इस समस्या को दूर करने व बढ़ रही उपभोक्ताओं की संख्या को देखते हुए कैसरगंज सर्किल में 120 नए ट्रांसफार्मर लगाने की तैयारी है। विभाग को ट्रांसफार्मर लगाने की अनुमति भी मिल चुकी है। उम्मीद है कि इसी माह के आखिरी सप्ताह तक ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सर्किल में 120 नए ट्रांसफार्मर लगने से करीब 10 हजार आबादी को लाभ मिलेगा। यहां पर ट्रिपिग व लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिल सकेगा।

    यहां लगाए जाएंगे ट्रांसफार्मर

    पयागपुर बिजली उपकेंद्र अंतर्गत ग्राम महरौली, ग्राम बभनियावा, ग्राम सेमरियावा, ग्राम गंगापुर, ग्राम मनिहारन गुजरा, ग्राम हातागुजरा, ग्राम बेहननपुरवा, ग्राम नेतईपुरवा, ग्राम लंबरदारपुरवा, ग्राम सुंगा में लगाया जाएगा। विद्युत उपकेंद्र चिरैयाटांड के अंतर्गत ग्राम जगदीशपुर, ग्राम अग्गड़वा, ग्राम शेखपुरवा, ग्राम तेलिया प्रथम समेत अन्य स्थानों पर लगाया जाएगा।

    बिजली व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए 16 केवीए के नए ट्रांसफार्मर की मांग की गई थी, जो कि पूरी हो गई है। स्थानों का भी चिंह्नीकरण हो चुका है। जल्द ही ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य शुरू कराया जाएगा।- प्रबोध राजपूत, अधिशाषी अभियंता कैसरगंज