Indian Railways : नानपारा-मैलानी रेल प्रखंड पर सात जुलाई तक बंद किया गया ट्रेनों का संचालन
North Eastern Railways Stopped Trains Operations ट्रैक के नीचे से पानी का बहाव तेज हो गया है। पानी का बहाव तेज होने के कारण ट्रैक के पास की मिट्टी खिसक रही है। बड़े खतरे को देखकर सतर्कता बरती गई है। नानपारा-मैलानी रेल प्रखंड पर ट्रेन का संचालन सोमवार से सात जुलाई तक बंद कर दिया गया है।

संवाद सूत्र, जागरण, बहराइच। पूर्वोत्तर रेलवे प्रबंधन ने पटरी बह जाने की आशंका पर नानपारा-मैलानी रेल प्रखंड पर सात जुलाई तक ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है। यह फैसला पलिया में रेलवे ट्रैक पर बाढ़ का पानी आने के कारण लिया गया है।
नेपाल की नदियों से बड़ी मात्रा मे पानी छोड़ जाने के कारण भीरा और पलिया रेलवे ट्रैक के मध्य अतवरिया रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे ट्रैक के नीचे से पानी का बहाव तेज हो गया है। पानी का बहाव तेज होने के कारण ट्रैक के पास की मिट्टी खिसक रही है। बड़े खतरे को देखकर सतर्कता बरती गई है। नानपारा-मैलानी रेल प्रखंड पर ट्रेन का संचालन सोमवार से सात जुलाई तक बंद कर दिया गया है।
इस रूट पर ट्रेन का संचालन बंद होने से आज बिछिया, पलिया, मिहींपुरवा, मुर्तिहा नानपारा स्टेशनों पर यात्री परेशान रहे। अब इनकी परेशानी सात तक रहेगी। गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी भीरा पलिया के मध्य रेलवे ट्रैक कई मीटर तक पानी मे बह गया था जिसके बाद रेलवे विभाग ने उसे ठीक कराया था।
इस बार भी समस्या जस की तस बनने पर रेलवे ने ट्रेनों का संचालन ही बंद कर दिया है। बनबसा बैराज से शारदा नदी में पानी का डिस्चार्ज कम होने से नदी खतरे के निशान से तो नीचे है पर बाढ़ की आशंका बनी हुई है। नदी की ड्रेजिंग का काम सही ढंग से न होने व अधूरा होने से शारदा का पानी पलिया की तरफ फैल रहा है जिसके कारण ही रेल ट्रैक के नीचे रिसाव शुरू हुआ है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर पानी से संचालन बंद किया गया है। पानी के कम हो जाने पर पुन: ट्रेन संचालन शुरू हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।