Harsh Firing: यूपी के बहराइच में विवाह में हर्ष फायरिंग से मची अफरातफरी, वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल
यूपी के बहराइच में मंगलवार देर रात एक शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग से हड़कंप मच गया। वहां मौजूद किसी शख्स ने घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडि ...और पढ़ें

बहराइच, जसां। Harsh Firing In Bahraich दरगाह इलाके के मंसूरगंज मुहल्ले में आयोजित शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग किए जाने से अफरातफरी मच गई। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मुहल्ला मंसूरगंज निवासी नफत अली के यहां सोमवार को बेटी का विवाह था। बारात आने के दौरान मुहल्ले के मुहम्मद आरिफ व मुहम्मद नसीम ने हर्ष फायरिंग की।
स्थानीय लोगों द्वारा फायरिंग किए जाने के चलते मामले को दबाने का प्रयास किया गया,लेकिन मंगलवार को वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने पर घटना की जानकारी पुलिस को हुई। पुलिस ने पड़ताल की तो आरोपितों का पता चला। थानाध्यक्ष राम दबन मौर्य ने बताया कि मामले में सलरगंज चौकी प्रभारी नितिन उपाध्याय की तहरीर पर दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एसओ ने बताया कि देर शाम दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने हर्ष फायरिंग में इस्तेमाल हुए तमंचा व कारतूस को भी बरामद कर सीज कर दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।