Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहराइच में भाजपा सभासद से दबंगों ने मांगी 50 लाख की रंगदारी, एक आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 06:36 PM (IST)

    बहराइच में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभासद राजीव सिंह को दबंगों ने 50 लाख की रंगदारी मांगी है। उन्होंने कोतवाली देहात पुलिस को तहरीर दी जिसमें बताया कि उन्होंने एक जमीन खरीदी थी जिस पर दबंगों ने कब्जा किया था। पुलिस ने कब्जा दिलाया जिससे नाराज दबंगों ने रंगदारी मांगी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

    Hero Image
    भाजपा सभासद से दबंगों ने मांगी 50 लाख की रंगदारी

    जागरण संवाददाता, बहराइच। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभासद से दबंगों ने 50 लाख की रंगदारी मांगी है। मामले में दो लोगों के खिलाफ देहात कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के बाद से पीड़ित व उसका परिवार दहशत में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला 

    कोतवाली देहात के मोहल्ला सरस्वती नगर निवासी राजीव सिंह वार्ड नंबर 17 से भाजपा के सभासद हैं। उन्होंने कोतवाली देहात पुलिस को तहरीर दी थी। उल्लेख किया था कि उन्होने इंडियन बैंक द्वारा की गई सार्वजनिक नीलामी में सूर्यवंशी ट्रैक्टर प्रोपराइटर रंजना सिंह की गाटा संख्या 1895 और 1896 ग्राम पंचायत धरसवां की जमीन खरीदा था। 

    जिलाधिकारी न्यायालय ने 16 अगस्त 2024 को वाद संख्या के क्रम में 13 नवंबर को बैंक के प्राधिकृत अधिकारी ने कब्जा के लिए एसडीएम सदर और पुलिस को पत्राचार किया। बैंक द्वारा बेची गई जमीन पर दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला बक्शीपुरा निवासी सतेंद्र पाल सिंह उर्फ देवेन्द्र सिंह भोलू उर्फ गुड्डू और सौरभ सिंह कब्जा किये थे।

    पुलिस ने राजीव सिंह को कब्जा दिला दिया था। इससे नाराज आरोपियों ने सभासद व उनके परिजनों को धमकी देते हुए 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। साथ ही मकान और जमीन के लिए दो लाख रुपये प्रतिमाह देने की धमकी दी। रंगदारी न देने पर जानमाल की धमकी दी।

    कोतवाल परमानंद तिवारी ने बताया कि सभासद की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में एक आरोपी सतेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

    यह भी पढ़ें: Mahakumbh: संगम नोज का CM योगी ने किया निरीक्षण, DM व DIG से ली हादसे की जानकारी; श्रद्धालुओं से भी की बातचीत

    मारपीट के आरोपी समेत पांच गिरफ्तार

    पुलिस ने मारपीट समेत अलग-अलग मामलों में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष हरेंद्रनाथ राय ने बताया कि मारपीट के मामले में खैराधौकल निवासी जुबेर अली को झिंगहाघाट बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया है।

    इसी क्रम में आशुतोष प्रजापति ने गुलहरिया अखंडसिंहपुरवा निवासी बृजभूषण तिवारी उर्फ लालजी, तुलसी प्रसाद, टेपरहा के कोनभारी निवासी शत्रोहन यादव व रायपुर गुलरा निवासी सेराज को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

    यह भी पढ़ें: Prayagraj News: चार महीने से 1500 घरों में पानी का संकट, लोगों ने कई बार की श‍िकायत; नहीं म‍िला समाधान