Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: बिजली गुल हुई तो सीधे इस WhatsApp Group में करें शिकायत, सांसद-विधायक और अधिकारी भी रहेंगे मेंबर

    बहराइच में गर्मी में बिजली की समस्या से निपटने के लिए UPPCL व्हाट्सएप ग्रुप बना रहा है। इस ग्रुप में बिजली कटौती और अन्य समस्याओं की जानकारी दी जाएगी जिससे उपभोक्ताओं और जनप्रतिनिधियों को त्वरित समाधान मिल सके। सांसद विधायक और विभागीय अधिकारी इस ग्रुप में शामिल होंगे। यह पहल बिजली संबंधी समस्याओं को हल करने और जनता को अपडेट रखने के लिए की जा रही है।

    By rahul kumar yadav Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 01 May 2025 04:38 PM (IST)
    Hero Image
    वाट्सएप ग्रुप दूर करेगा बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं

    जागरण संवाददाता, बहराइच। गर्मी में बिजली की समस्या को लेकर उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए बिजली विभाग वाट्सएप पर ग्रुप बनाएगा। ग्रुप में आने वाली समस्याओं को दूर किया जाएगा और बिजली से जुड़ी जानकारी डाली जाएगी। जिससे जनता को जनप्रतिनिधि अपने स्तर से जानकारी दे सकेंगे और पल-पल की जानकारी से अपडेट रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी का पारा बढ़ते ही बिजली कटौती की समस्या शुरू हो जाती है। अधिक कटौती पर उपभोक्ता नाराज होते है और सड़क जामकर प्रदर्शन करते है।

    बिजली कटौती की जानकारी के लिए सांसद व विधायक को भी फोन मिलाना पड़ता था, लेकिन अब इन सब समस्याओं से निजात दिलाने के लिए बिजली विभाग ने वाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्णय लिया है। ग्रुप में विभाग से जुड़ी जानकारी साझा की जाए और जनप्रतिनिधियों की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर कार्रवाई किया जाएगा।

    ग्रुप में यह लोग रहेंगे शामिल

    ग्रुप अधीक्षण अभियंता द्वारा बनाया जाएगा। इसमें सांसद, विधायक, एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष व विभाग के लखनऊ के एक अधिकारी शामिल रहेंगे। जिले के अधिकारियों में अधिशासी अभियंता, एसडीओ व जेई को शामिल किया जाएगा।

    लोकल ग्रुप को भी किया जाएगा एक्टिव

    अधीक्षण अभियंता ने बताया कि एसडीओ व जेई द्वारा भी अपने क्षेत्र के लोगों को जोड़कर ग्रुप बनाया गया है। उनको फिर से एक्टिव किया जाएगा। अगर कहीं नहीं बना है तो वहां बनाया जाएगा और स्थानीय लोगों को जोड़ा जाएगा।

    विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा ग्रुप बनाने का निर्देश जारी किया गया है। ग्रुप बनाकर जल्द ही जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को जोड़ा जाएगा। जिससे समस्या का समाधान समय से किया जा सके। -विजय राजपूत, अधीक्षण अभियंता।