हर ओर छाई खुशहाली, होली आई रे होली
कल होगा होलिका दहन खेला जाएगा रंग घर-घर तैयारियां पूरीं बाजारों में जमकर हो खरीदारी होलिका दहन के साथ शुरू हो जाएगी रंगो की होली

बहराइच : रंगों के त्योहार होली को लेकर उल्लास चरम पर पहुंच गया है। मंगलवार को शहर से लेकर गांव तक के बाजारों में होली की खरीदारी जोरों पर रही। घरों में महिलाएं होली के लिए तरह तरह के पकवान बनाने में जुटी रहीं वहीं साफ सफाई व सजावट को भी अंतिम रूप देने का काम भी होता रहा। इन सबके बीच बुधवार शाम जगह-जगह चौराहों व अन्य सार्वजनिक जगहों पर होलिका दहन किया जाएगा। इसी के साथ रंगों के त्योहार की शुरुआत भी हो जाएगी।
खरीदारी की रही धूम
होली के मौके पर बाजार में खरीदारी की धूम मची रही। शहर के पीपल चौराहा से घंटाघर तक जगह जगह पिचकारी व रंगों की सजी दुकानों पर खरीदारों का तांता लगा रहा। पिचकारी व रंगों की खरीद के लिए बच्चों के साथ उनके माता पिता भी उत्साह देखने को मिल रहा था। छोटी बाजार, डिगिहा तिराहा, छावनी, बंजारी मोड़ सहित अन्य स्थानों पर भी त्यौहार से जुड़े सामानों की खरीदारी जोरों पर रही। कस्बाई व ग्रामीण इलाकों के बाजारों में होली की धूम बनी हुई है। विक्रेताओं के मुताबिक अबीर, गुलाल, तरह तरह की पिचकारियां, मुखौटे, कैप, स्प्रे की मांग सबसे ज्यादा है।
गुरुवार शाम जलेगी होली
दो दिन मनाए जाने वाले होली के त्योहार में गुरुवार शाम को शहर से लेकर गांव तक सभी मोहल्ले के पार्कों, चौराहों, गांव के होली जलाए जाने वाले स्थानों पर शुभ मुहूर्त में होलिका दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शहर में मेवातीपुरा, गुदड़ी छाया कुंआ, अग्रसेन चौक, पानी टंकी, केडीसी के सामने समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर होलिका दहन के लिए तैयारियां की जाती रहीं। होली समितियों ने कई जगह होलिका दहन स्थलों को आकर्षक ढंग से सजाया। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं ने होलिका में डालने के लिए गेहूं की बाली, गोबर के कंडे, व बल्ले की तैयारी पूरी कर ली है, वहीं बच्चे होलिका के आस पास लकड़ी इकट्ठा करने के काम जुटे रहे। सिद्धनाथ मंदिर के महामंडलेश्वर रवि गिरी ने बताया कि मध्य रात्रि 12.57 मिनट पर होलिका दहन का शुभ मुहूर्त है। शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं होली, बरकरार रखें खुशियां
थानों में आयोजित शांति समिति की बैठकों में लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से होली व शब-ए-बरात मनाने की अपेक्षा की गई।
गजाधरपुर : बौंडी क्षेत्र के नंदवल चौराहे पर सीओ महसी जेपी त्रिपाठी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। होली समिति के जिम्मेदारों ने नमाज खत्म होने के बाद गौसिया मस्जिद के पास से अपने जुलूस निकालने की बात कही। एसआई अयोध्या सिंह, मुहम्मद याकूब, सुरेंद्र गौड़, बृजेश गुप्त, प्रेम वर्मा, आलोक गौड़, अजीत वर्मा, प्रभात वर्मा, राकेश वर्मा मौजूद रहे।
रिसिया : थाना परिसर में एसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि अराजकता फैलाने वालों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर यादव ने कहा कि आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं। नपं अध्यक्ष महमूद अहमद, राजेश निगम, वसीम शेरवानी, प्रमुख प्रतिनिधि संजय जायसवाल, महेश अग्रवाल, डा. राजू निगम, इंद्रबहादुर सिंह, श्रवण मित्तल शामिल रहे।
जरवल : पुलिस चौकी परिसर में आयोजित शांति समिति बैठक में मुख्य अतिथि एसडीएम कैसरगंज महेश कुमार कैथल व विशिष्ट अतिथि सीओ कमलेश कुमार सिंह रहे। अध्यक्षता एसओ राजेश कुमार सिंह ने की। संचालन समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव ने किया। लोकतंत्र सेनानी प्रमोद गुप्त, सैयद जाफर मेहंदी, कारी शकील अहमद, शारिब अहमद, सौरभ कसौंधन, डा. दीपक गुप्त, अजीमुद्दीन, चौकी इंचार्ज शिवनाथ गुप्त मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।